बक्सर : तीन जून को औद्योगिक थाना क्षेत्र के मारुति कॉलोनी में भीषण डकैती को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद भय और दहशत में जी रहे हैं. मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर औद्योगिक थाना क्षेत्र है.
जबकि इस कॉलोनी को 17 किलोमीटर दूरवाले मुफस्सिल थाना में रखा गया है, जो हम सब ग्रामीणों के कष्टदायी है, जिसके कारण आये दिन चोरी-डकैती की घटनाएं घटती हैं और पुलिस देर से पहुंचती है. इसको लेकर ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन देनेवालों में अहिरौली पंचायत के पूर्व मुखिया बृज किशोर उपाध्याय, विजय शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुरेंद्र तिवारी, सत्येंद्र उपाध्याय समेत अन्य लोग शामिल रहे.