समारोह. डीएवी स्कूल में राहुल कुमार पांडेय का हुआ अभिनंदन
Advertisement
शिक्षा के बगैर बेहतर समाज की परिकल्पना संभव नहीं
समारोह. डीएवी स्कूल में राहुल कुमार पांडेय का हुआ अभिनंदन बक्सर : शिक्षा के बगैर बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. जहां शिक्षा को प्राथमिकता दी जाये, वहां का माहौल और जगहों से बेहतर होता है. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को सीनियर डीएवी स्कूल […]
बक्सर : शिक्षा के बगैर बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. जहां शिक्षा को प्राथमिकता दी जाये, वहां का माहौल और जगहों से बेहतर होता है. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को सीनियर डीएवी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. कार्यक्रम का आयोजन बक्सर के लाल एवं डीएवी श्यामली के छात्र रह चुके सिविल सेवा में चयनित राहुल कुमार के सम्मान में किया गया था.
उन्होंने राहुल को सम्मानित करते हुए कहा कि डीएवी बक्सर के छात्र राहुल की सफलता से अवश्य प्रेरणा लेंगे एवं भविष्य में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. वहीं, राहुल कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित होने में छोटे शहर बाधक नहीं हैं, अपितु उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं माहौल मिलना चाहिए.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि राहुल की सफलता पर डीएवी परिवार को गर्व है. राहुल की सफलता डीएवी के छात्रों के अलावा मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों को प्रेरित करेगा. आयोजन में संस्कृत महाविद्यालय बसांव के प्राचार्य छविनाथ त्रिपाठी, एसएम हक, राकेश कुमार, सुश्री रानी राकेश कुमार, अरिंजय कुमार, प्रभु भूषण श्रीवास्तव आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement