27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान घटा, तो मिली राहत

खुशी. पुरवा हवा से सस्ती हुई हरी सब्जी, जनजीवन हुआ सामान्य पूरे अप्रैल माह ऊमस भरी गरमी के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था़ लोग घरों से सुबह 10 बजे के बाद बिना जरूरी काम के निकलना बंद कर दिये थे, लेकिन मई माह की शुरुआत से ही मौसम ने लोगों को गरमी से […]

खुशी. पुरवा हवा से सस्ती हुई हरी सब्जी, जनजीवन हुआ सामान्य

पूरे अप्रैल माह ऊमस भरी गरमी के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था़ लोग घरों से सुबह 10 बजे के बाद बिना जरूरी काम के निकलना बंद कर दिये थे, लेकिन मई माह की शुरुआत से ही मौसम ने लोगों को गरमी से राहत प्रदान करना शुरू कर दिया है़ वहीं, लग्न व पछुआ हवा चलने के कारण जो हरी सब्जी 40 रुपये प्रति किलो हो गयी थी, वह फिलहाल किलो पर 10 रुपये कम हो गयी है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है.
लग्न खत्म होने से खपत घटी, सब्जियों के दाम पर लगा अंकुश
बक्सर : अप्रैल माह के अंत तक चली पछुवा हवा के लू संग भगवान भास्कर का ताप अपने चरम पर था.तापमान अधिकतम 46 डिग्री जा पहुंचा था. अब यही तापमान 36-37 डिग्री पर नीचे गिर आया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग अब दिन में भी घरों से निकलने लगे हैं. मई माह की शुरुआत के साथ बह रही पुरवा हवा ने तापमान में नरमाहट ला कर भीषण गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम तो किया है,
लेकिन उमस भरी गरमी से राहत मिलना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. क्योंकि आर्द्रता बढ़ कर 12 प्रतिशत से 42 प्रतिशत तक जा पहुंचा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग ने फिर तापमान बढ़ने की संभावना जतायी है. बीते माह पछुआ हवा के चलते हरी साग-सब्जियों की पैदवार में गिरावट आने तथा लग्न के कारण हरी साग-सब्जियों का भाव भी सातवें आसमान पर पहुंच गया था.पुरवा हवा के बहने से सब्जियों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद से सब्जियों के दाम में लगभग 25 प्रतिशत तक का गिरावट आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर सब्जी मंडी के व्यवसायी मो.रसीद तथा मो.इद्रीस ने दाम घटने की पुष्टि की और बताया कि पुरवा हवा से ज्यादा दाम प्रभावित नहीं हुआ है, बल्कि लग्न खत्म होने से सब्जियों की कीमतें घटी हैं और आम आदमी को राहत मिली है. हरी सब्जियों के दाम में 10 रुपये तक की गिरावट आयी है. गिरावट का कारण लग्न के मौसम का समाप्त होना और खपत कम होना बताया गया है.
तापमान, तो गिरा फिर भी छूट रहा पसीना : गत माह में तापमान का परा अधिकतम 46 डिग्री तक पहुंच गया था. मई की शुरुआत में फिलहाल तापमान न्यूनतम 26 डिग्री तथा अधिकतम 36 डिग्री पर आकर ठहर गया है.पुरवा हवा के चलते ऊमस भरी गरमी के कारण पंखा और कूलर के हवा से भी पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि 12 फीसदी आर्द्रता से बढ़ कर 42 फीसदी पर जा पहुंचा है, जिससे पूरा शरीर चिपचिपा सा हो गया है.
बुरा हाल तो घरों में रहनेवाली महिलाओं और बच्चों का है. बिजली कटी नहीं कि गरमी से लोग बिल बिला जा रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से फिर तापमान बढ़ेगा और 36 डिग्री से बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंच जायेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी जबर्दस्त वृद्धि होने की संभावना जतायी गयी है और 26 डिग्री न्यूनतम से बढ़ कर 30 डिग्र्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच जायेगा, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जायेगी.
मच्छरों ने किया नींद हराम : इसके पूर्व पछुआ हवा संग लू के थपेड़ों के चलते मच्छरों के आतंक में कमी आयी थी, लेकिन जब से पुरवा हवा बहने लगा है, तब से मच्छरों ने रात की नींद भी हराम कर दिया है.
नमी के चलते इनकी भिनभिनाहट बढ़ जाने से घर की छतों पर सोना भी हराम हो गया है.एक तो ऊमस भरी गरमी से परेशान लोग शाम होने पर राहत के लिये अपने घर की छतों पर सोने जाते हैं, पर मच्छरों के दंश से नींद भी हराम हो जा रही है.अब तो इन पर मच्छर रोधी क्वायल का भी असर नहीं हो रहा है. मच्छरदानी भी इनको रोक पाने में बेकार साबित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें