7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप व लू से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ीं

झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे चल रहा इलाज बक्सर/डुमरांव : कड़ी धूप व लू के कारण अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं. निजी अस्पतालों में प्रतिदिन डायरिया के मरीज आ रहे हैं. अरियांव के सावित्री देवी, अमथुआ के सुकर राम, नोनिया डेरा के भुखन केवट सहित अन्य कई मरीजों का धरहरा, कृष्णाब्रह्म, डुमरांव स्थित […]

झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे चल रहा इलाज

बक्सर/डुमरांव : कड़ी धूप व लू के कारण अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं. निजी अस्पतालों में प्रतिदिन डायरिया के मरीज आ रहे हैं. अरियांव के सावित्री देवी, अमथुआ के सुकर राम, नोनिया डेरा के भुखन केवट सहित अन्य कई मरीजों का धरहरा, कृष्णाब्रह्म, डुमरांव स्थित निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के नहीं बैठने के कारण मरीजाें को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने की विवशता बन गयी है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
इन दिनों पड़ रहे भीषण गरमी के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इस समय अस्पताल में दर्जनों मरीज आ रहे हैं. डायरिया की शिकायत मिलने पर ओआरएस का घोल अवश्य पिलायें. शरीर में पानी की कमी होने पर चिकित्सकों की देखरेख में ही पानी चढ़ाया जाये.
आरबी प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
ये करें उपाय
बाजार में खुले स्थानों पर रखे हुए खाद्य पदार्थों का सेवन करने से परहेज करें
हमेशा ताजा व स्वच्छ भोजन का प्रयोग करें
अपने घरों व आसपास के जगहों को साफ-सुथरा रखें
धूप में निकलते समय भर पेट पानी अवश्य पी लें, खाली पेट बाहर न निकलें
गमछा सिर ढक कर ही बाहर निकलें
छाते का इस्तेमाल भी फायदेमंद साबित होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें