बक्सर : नौवीं क्लास की होनेवाली परीक्षा को लेकर एमपी हाइस्कूल में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई, जिसमें दो मई से 16 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश सभी प्राचार्यों को दिया गया.
Advertisement
नौवीं की परीक्षा के लिए दो से 16 तक रजिस्ट्रेशन
बक्सर : नौवीं क्लास की होनेवाली परीक्षा को लेकर एमपी हाइस्कूल में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई, जिसमें दो मई से 16 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश सभी प्राचार्यों को दिया गया. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह, आरएमएस डीपीओ रामनाथ राम ने बताया कि परीक्षा कैसे ली जाये और उसकी […]
यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह, आरएमएस डीपीओ रामनाथ राम ने बताया कि परीक्षा कैसे ली जाये और उसकी प्रक्रिया कैसे अपनायी जाये, इस पर सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया. जिले में 31 परीक्षा केंद्र सभी प्रखंडों में बनाये गये हैं और इस परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए सारी व्यवस्था देखने के लिए प्राचार्यों को तत्परता बरतने का निर्देश दिया गया.
साथ ही सभी प्राचार्यों से कहा गया कि वे सभी छात्रों का पासबुक अनिवार्य रूप से खोल दें. बैठक में सभी प्राचार्य के साथ योजना एवं लेखा के सुरेश प्रसाद राम तथा पीओ अरिंजय कुमार तथा अन्य प्राचार्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement