निर्देश. पर्यवेक्षिकाओं ने की सेविकाओं के साथ बैठक
Advertisement
निर्मित भवन में शिफ्ट करें आंगनबाड़ी केंद्र
निर्देश. पर्यवेक्षिकाओं ने की सेविकाओं के साथ बैठक सेविकाओं से कहा, परवरिश योजना के तहत अनाथ, एचआइवी पीड़ित व्यक्तियों के बच्चों को लाभ देने के लिए फॉर्मेट रिपोर्ट जमा करें डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका योगिता सिंह, प्रतिभा यादव, श्वेता राय की देखरेख में मासिक बैठक आयोजित हुई, […]
सेविकाओं से कहा, परवरिश योजना के तहत अनाथ, एचआइवी पीड़ित व्यक्तियों के बच्चों को लाभ देने के लिए फॉर्मेट रिपोर्ट जमा करें
डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका योगिता सिंह, प्रतिभा यादव, श्वेता राय की देखरेख में मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड में जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन निर्माण हो चुका है, उन सेविकाआें से कहा गया कि यथाशीघ्र केंद्र का स्थानांतरण करें. निर्मित भवन में पेयजल व शौचालय की समस्याओं की बहानेबाजी नहीं चलेगी़
इसके अलावे सेविकाओं को सर्व व्यापीकरण सर्वेक्षण में छह माह से छह वर्ष तक कुपोषित/सामान्य बच्चों की कुल संख्या, छह माह से छह वर्ष तक अतिकुपोषित बच्चों की संख्या, गर्भवती महिला, प्रसूति शामिल हैं. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर अतिशीघ्र अपने-अपने पोषक क्षेत्र से पांच-पांच व्यक्तियों का नाम व मोबाइल नंबर कार्यालय में जमा करने को कहा गया. परवरिश योजना के तहत अनाथ, एचआइवी पीडि़त व्यक्तियों के बच्चों को लाभ देने के लिए फॉर्मेट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया़
बैठक के दौरान सेविका अपनी प्यास बुझाने को लेकर काफी परेशान रही़ं प्यास बुझाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय द्वार के पास लगे चापालक व दुकानों पर दिखीं. बैठक के दरम्यान स्टेट से केयर इंडिया आदित्य कुमार ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से केंद्र संचालन में आनेवाली समस्याओं के बारें जानकारी ली़ मौके पर ललिता कुमारी, अंजु कुमारी, मंजू कुमारी आदि शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement