29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबादी बढ़ी, पर बिजली का लोड नहीं

लापरवाही.नयी बाजार में एक खंभे से दिये गये हैं 75 से अधिक घरों में कनेक्शन नयी बाजार में बिजली की समस्या गंभीर है. वैध कनेक्शन होने के बाद भी स्थानीय निवासी परेशान हैं. कहीं वोल्टेज की समस्या है, तो कहीं बिजली तार लंबा ले जाने का. बिजली विभाग के अधिकारी परियोजना के जिम्मे विकास का […]

लापरवाही.नयी बाजार में एक खंभे से दिये गये हैं 75 से अधिक घरों में कनेक्शन

नयी बाजार में बिजली की समस्या गंभीर है. वैध कनेक्शन होने के बाद भी स्थानीय निवासी परेशान हैं. कहीं वोल्टेज की समस्या है, तो कहीं बिजली तार लंबा ले जाने का. बिजली विभाग के अधिकारी परियोजना के जिम्मे विकास का काम बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. यह समस्या है शहर के नयी बाजार वार्ड संख्या चार व पांच के लोगों का. बिजली के अधिकारी के पास समस्या लेकर जाते हैं, पर निदान नहीं निकलता.
1200
उपभोक्ता हैं वार्ड नंबर चार व पांच में
04
ट्रांसफॉर्मर दो-दो केवीए के लगाये गये हैं
विकास का काम बिजली विभाग के परियोजना विभाग के जिम्मे
बक्सर : नयी बाजार में बिजली की समस्या गंभीर है. वैध कनेक्शन होने के बाद भी स्थानीय निवासी परेशान हैं. कहीं, वोल्टेज की समस्या है, तो कहीं बिजली तार लंबा ले जाने का. बिजली विभाग के अधिकारी परियोजना के जिम्मे विकास का काम बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. हैरानी की बात यह है कि यह समस्या पांच वर्षों से बनी हुई है और वार्ड निवासी विभाग का चक्कर लगाते और अधिकारियों से गुहार लगा कर थक हार गये हैं, पर कोई निदान अब इसका नहीं निकला है.
एक पोल से दिया है लगभग 75 घरों में कनेक्शन : इस समस्या का एक बानगी तो देखिए़ वार्ड चार और पांच के लगभग 75 घरों का कनेक्शन बिजली के एक ही पोल से दिया गया है़ जबकि उपभोक्ताओं का घर उस पोल से डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर है. वार्ड की आबादी बढ़ती चली गयी, पर अब भी दोनों वार्डों को बिजली की आपूर्ति दो सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर से की जाती है, प्रतिदिन लो वोल्टेज की समस्या से भी उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है.
वार्ड चार व पांच में 1200 से अधिक उपभोक्ता हैं : वार्ड नंबर चार और पांच में कम-से-कम 1200 से अधिक कनेक्शन हैं और दो-दो सौ क्षमतावाले चार ट्रांसफॉर्मर फिलहाल लगे हैं. डेढ़ साल पहले 200 केवीए का एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था और करीब छह माह पहले 100 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर का क्षमता विस्तार कर 200 केवीए का किया गया है. बावजूद इसके उपभोक्ताओं को परेशानी झेल पड़ रही है.
आबादी के हिसाब से बिजली विभाग ने अपने काम का विस्तार नहीं किया है. हालांकि खंभे गाड़े जाने और नया तार लगाने के साथ दो-दो सौ केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का प्रस्ताव परियोजना विभाग के पास है. बावजूद इसके काम नहीं हुआ है, जिससे लोग परेशानी झेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें