बक्सर, कोर्ट : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत नौ अप्रैल को लगायी जायेगी, जिसको लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की. बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव धनंजय कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाये,
जिससे लोगों को त्वरित एवं सस्ता न्याय मिल सके. आगामी लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय, दीवानी मामले, राजस्व संबंधित वाद,परिवार वाद एवं पारिश्रमिक संबंधित वादों का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर सभी अंचलाधिकारियों ने निष्पादन के लिए यथा संभव प्रयास करने की सहमति जतायी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत बक्सर व्यवहार न्यायालय के परिसर में नौ अप्रैल को 10 बजे से दिन से शुरू की जायेगी.