27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लीटर शराब हुई जब्त

बक्सर : नशाबंदी के बीच उत्पाद विभाग की छापेमारी रात दो बजे तक उत्पाद अधिकारियों और पुलिस टीम के नेतृत्व में चलती रही. वहीं, दुकानों को सील करने का काम तथा शराबों की जब्ती का काम भी किया गया. पूरे जिले में मात्र 19.7 लीटर विदेशी शराब की बोतलें कई दुकानों से जब्त की जा […]

बक्सर : नशाबंदी के बीच उत्पाद विभाग की छापेमारी रात दो बजे तक उत्पाद अधिकारियों और पुलिस टीम के नेतृत्व में चलती रही. वहीं, दुकानों को सील करने का काम तथा शराबों की जब्ती का काम भी किया गया.
पूरे जिले में मात्र 19.7 लीटर विदेशी शराब की बोतलें कई दुकानों से जब्त की जा सकीं, जिसे बाद में वापस ले लिया गया. शेष देशी एवं विदेशी दुकानों में शराब का स्टॉक शून्य हो गया. शराब दुकानदारों ने जहां 30 रुपये की 200 एमएल की शराब 10 से 15 रुपये में बेच कर स्टॉक समाप्त कर लिया. वहीं, विदेशी शराब दुकानों से भी स्टॉक लगभग खत्म हो गया.
सुबह से शाम तक चलाये गये बलिया-भरौली से आनेवाली गाडि़यों की सघन चेकिंग में करीब 200 से 300 गाडि़यों की चेकिंग एमवीआइ राजीव रंजन के नेतृत्व में करायी गयी, मगर किसी भी गाड़ी से शराब बरामद नहीं हुआ.वहीं, लंबे समय से बिहार स्टेट बेवरेज काॅरपोरेशन लिमिटेड के डिब्बों में रखे गये खराब 975 कॉर्टून देशी शराब, मतलब 46 हजार 830 बोतल 200 एमएल बोतल को नष्ट किया गया. इसे कई महीनों से नष्ट करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण डिब्बों में रखा गया था, जिसे शुक्रवार को नष्ट किया गया.
16 की जगह खुलीं 10 दुकानें
विदेशी शराब की बिक्री के लिए निर्धारित बक्सर अनुमंडल की 10 और डुमरांव अनुमंडल की 6 दुकानों के बीच कोई भी दुकान एक अप्रैल से शुरू नहीं हो सकी और किसी भी दुकान में एक भी बोतल की आपूर्ति नहीं की गयी. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पांच दुकानें बक्सर में और पांच दुकानें डुमरांव में खोलने की तैयारी की जा रही है.
बक्सर में नेहरू नगर, चरित्रवन, हनुमान फाटक, बाइपास काली मंदिर एवं सिविल लाइन में दुकानें खोली जा रही हैं.वहीं, डुमरांव स्टेशन, छठी पोखरा, बुधनपुरवा, लंगटू महादेव तथा वार्ड नंबर 19 में विदेशी शराब की दुकानें खुलेंगी. हालांकि इन दुकानों में शराब की आपूर्ति अब तक नहीं हुई है, जिसके कारण शराब पीनेवाले लोग शुक्रवार को दिन भर छटपटाते रहे और मायूस और बीमार की तरह इधर-उधर भटकते रहे़
दो अप्रैल से मिलने लगेगी शराब
दो अप्रैल से शराब पीनेवाले लोगों को निर्धारित दुकानों में शराब मिलने लगेगी और नियमानुसार लोग शराब खरीद सकेंगे. हालांकि दुकानें तैयार की जा रही हैं और उसका व्यवस्था भी कल तक पूरा कर लिया जायेगा. रीवर पेट्रोलिंग की व्यवस्था को लेकर विभाग चिंतित है और इसे भी जल्द किया जायेगा.कहा, कि शहर या ग्रामीण इलाकों में अगर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब बनाते, बेचते या पीते पकड़ा गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें