डुमरांव़ : नगर पर्षद क्षेत्र के अभ्यासार्थ स्कूल के समीप एक झोंपड़ीनुमा मकान में बुधवार की रात आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ इस मामले में रामचंद्र सिंह की पत्नी सुनहला देवी ने सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है़ बताया जाता है कि अचानक घर में धुवां उठते देख परिजनों ने हो-हल्ला मचाया. देखते-ही-देखते घर से आग की तेज लौ निकलने लगी़ मोहल्ले के
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी़ मौके पर पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़िता ने बताया कि अगलगी के दौरान घर में रखे गये अनाज, कपड़ा, आभूषण सहित सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं, दूसरी ओर कोरानसराय थाना क्षेत्र के दखिनाव गांव में इंजन से निकले लौ ने ललन राम के घर को अपने चपेटे में ले लिया़ इस घटना के दौरान घर में रखे गये करीब हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.