पांच वर्षों से था फरार, पटना एसटीएफ व बक्सर पुलिस ने संयुक्त अभियान में किया गिरफ्तार
Advertisement
25 हजार का इनामी पूर्व मुखिया लंगा यादव गिरफ्तार
पांच वर्षों से था फरार, पटना एसटीएफ व बक्सर पुलिस ने संयुक्त अभियान में किया गिरफ्तार वर्चस्व की लड़ाई में बना था अपराधी राज्य सरकार ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के रहनेवाले पूर्व मुखिया राम सुरेश सिंह उर्फ लंगा यादव को पटना की […]
वर्चस्व की लड़ाई में बना था अपराधी
राज्य सरकार ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के रहनेवाले पूर्व मुखिया राम सुरेश सिंह उर्फ लंगा यादव को पटना की एसटीएफ और बक्सर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने राजपुर के रामपुर से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. लंगा यादव पर राज्य सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और लंबे समय से वह फरार चल रहा था. नगर थाने में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नगर डीएसपी शैशव यादव व राजपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने लंगा यादव की गिरफ्तारी की जानकारी दी.
विदित हो कि पूर्व मुखिया लंगा यादव विगत पांच वर्षों से फरार चल रहा था, जो राजपुर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए था. उक्त आरोपित पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था़ ज्ञात हो कि राम सुरेश सिंह उर्फ लंगा यादव पिछले पंचायत चुनाव 2011 में अपनी पत्नी सुखराजो देवी को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था.
वहीं, सरेंजा गांव के ही रंजीत राय ने भी अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था. इसी पंचायत चुनाव में अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच अक्सर टक्कर होती रहती थी़ कई बार तो इन दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच दुश्मनी कायम हो गयी. पंचायत चुनाव में लंगा यादव की पत्नी सुखराजो देवी चुनाव जीतकर यहां की मुखिया बनी, तो इनके बीच दुश्मनी और गहरी हो गयी, जिसका परिणाम यह हुआ कि 1 नवंबर, 2011 को छठ के दिन रंजीत राय की दिनदहाड़े हत्या हो गयी. इसी हत्या के आरोप में लंगा यादव के खिलाफ राजपुर थाना कांड संख्या 121/11 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ तब से लेकर आज तक लंगा यादव फरार चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement