Advertisement
मंगलवार को 436 लोगों ने भर परचा
नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी भीड़ बक्सर : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को बक्सर प्रखंड कार्यालय और बक्सर अनुमंडल कार्यालय में दिन भर गहमागहमी बनी रही. पूरे दिन प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. बक्सर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया नौ मार्च को समाप्त हो जायेगी,जिसको लेकर पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए […]
नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी भीड़
बक्सर : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को बक्सर प्रखंड कार्यालय और बक्सर अनुमंडल कार्यालय में दिन भर गहमागहमी बनी रही. पूरे दिन प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. बक्सर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया नौ मार्च को समाप्त हो जायेगी,जिसको लेकर पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए रिकॉर्ड तोड़ भीड़ प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी. सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से 99 प्रत्याशियों ने मुखिया के लिए, 74 पंचायत समिति सदस्य के लिए, 21 प्रत्याशी सरपंच के लिए, 174 प्रत्याशी वार्ड सदस्य के लिए तथा पंच सदस्य के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इस प्रकार कुल 436 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.जासो पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी सुनीता उपाध्याय ने अपना नामांकन किया.
उनके पति संतोष कुमार समेत बुचकालो देवी, सुनैना देवी, आरती देवी, चंद्रावती देवी, दीपक सिंह, विकास सिंह, संतोष ओझा, तारकेश्वर ठाकुर आदि शामिल रहे.वहीं, अनुमंडल मुख्यालय में चौसा और बक्सर के तीन जिला पर्षद उम्मीदवार के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें बक्सर के दो क्षेत्रों से सात पुरुष और सात महिलाओं ने नामांकन किया. इसके अलावा चौसा से दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement