7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. बक्सर से परीक्षा देकर भाई के साथ लौट रही थी प्रियंका

मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने इंटर की परीक्षार्थी को रौंदा, मौत बाइक पर सवार एक बहन व भाई भी जख्मी पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर शव के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जताया विरोध बक्सर : मुफस्सिल थाना अंतर्गत महदह के निकट बाइक सवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे इंटर की […]

मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने इंटर की परीक्षार्थी को रौंदा, मौत

बाइक पर सवार एक बहन व भाई भी जख्मी
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
शव के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जताया विरोध
बक्सर : मुफस्सिल थाना अंतर्गत महदह के निकट बाइक सवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे इंटर की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा प्रियंका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य बाइक सवार सुनील यादव उर्फ सोनी और मनीषा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए वहां भीड़ उग्र हो गयी, मगर मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया. घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया, जिससे थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया.पुलिस ने हादसे के बाद मिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा देकर लौट रही हुकहां की प्रियंका कुमारी और मनीषा कुमारी अपने भाई सुनील यादव उर्फ सोनी के साथ घर लौट रही थीं, तभी बाइक एक दूसरे बाइक सवार से टकरा गयी और सड़क पर गिरते ही मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. प्रियंका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य घायलों को सदर अस्पताल में ग्रामीणों ने इलाज के लिए भरती कराया. घटना के बाद सूचना मिलने पर गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये और फिर ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर ही रोना पीटना शुरू हो गया. कुछ देर तक मामला जाम जैसा रहा, मगर बाद में पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रियंका के चाचा की भी उसी स्थान पर हुई थी मौत
मरनेवाली प्रियंका के चाचा सरबजीत कुमार की भी मौत सड़क हादसे में कुछ साल पहले उसी स्थल पर हो गयी थी. साथ ही घटनास्थल पर ही इटाढ़ी के गैस एजेंसी के मालिक सरजू पाठक के मझले लड़के राजेश कुमार की भी मौत पूर्व में यहां हो चुकी है. इस संबंध में छोटका नुआंव के मुखिया धरमराज ने बताया कि डीएवी स्कूल के पास और हॉवर्ड स्कूल के आसपास दुर्घटना का जोन बन गया है
और पिछले कई सालों से यहां हादसे हो रहे हैं. इसके पीछे कारण चाहे जो हो, मगर इस क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों का स्थान एक ही होने से क्षेत्र में लोग चर्चा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें