27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो की टक्कर से एक की मौत

राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचस-बक्सर मुख्य पथ पर बसही बस स्टैंड के पास तेज गति से आ रही बोलेरो ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसे इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम में मोहनियां के पास एक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य का इलाज सदर अस्पताल बक्सर […]

राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचस-बक्सर मुख्य पथ पर बसही बस स्टैंड के पास तेज गति से आ रही बोलेरो ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसे इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम में मोहनियां के पास एक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है़

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बसहीं गांव के देवलाल चौहान पिता तुलसी चौहान के घर पर बुधवार की रात घर में शादी को लेकर तिलक आया हुआ था़ पूरी रात घर में खुशी और उमंग का माहौल था, लेकिन गुरुवार की अहले सुबह देवलाल चौहान का दस वर्षीय पुत्र अमरजीत चौहान पिता हरिद्वार चौहान के साथ रिश्तेदारों को चाय नाश्ता बनाने के लिए गांव से दूसरे जगह हलवाई लाने के लिए गया था. इसी क्रम में जैसे ही गांव के बाहर बस स्टैंड के पास बाइक आयी थी कि तब तक पीछे से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दिया और बोलेरोचालक वाहन लेकर भाग गया.

घटना की खबर मिलते ही आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए देवलाल चौहान को रेफर कर दिया गया. बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि अमरजीत चौहान का इलाज बक्सर स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ करके मामले को शांत कराया़

घटना की खबर मिलते ही घर में फैला मातमी सन्नाटा
सड़क हादसे में देवलाल चौहान की मृत्यु की खबर मिलते ही घर में मातमी माहौल कायम हो गया़ चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर मुहल्ले के आसपास की महिलाएं और लोग इक्कठा होकर पीडि़त परिवार को ढाढ़स बंधाने में लग गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें