एनवाइके में एड्स उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन
Advertisement
जागरूकता से ही एचआइवी एड्स से होगा बचाव
एनवाइके में एड्स उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन बक्सर : सेंटर फॉर सोशल सर्विस बक्सर के तत्वावधान में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन नेहरू युवा केंद्र में सोमवार को किया गया. शिविर में जिले के 11 प्रखंडों से आये राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्यों […]
बक्सर : सेंटर फॉर सोशल सर्विस बक्सर के तत्वावधान में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन नेहरू युवा केंद्र में सोमवार को किया गया. शिविर में जिले के 11 प्रखंडों से आये राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्यों ने एचआइवी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम में 104 युवाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवा समन्वयक केडीआर शास्त्री तथा सदर अस्पताल के आइसीडीसी के परामर्शदाता एसके दास ने किया.
इस मौके पर श्री दास ने कहा कि एचआइवी से बड़ा खतरा एचआइवी को लेकर लगा कलंक है और इस बीमारी से जागरूकता और सावधानियों से ही बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाहर जानेवाले लोग इस बीमारी से थोड़ी सी सजगता से बच सकते हैं़ उन्होंने कहा कि कम पढ़े लिखें लोग इस बीमारी की चपेट में ज्यादा आता हैं और इससे वही लोग ज्यादा भेदभाव भी करते हैं. वहीं, श्री शास्त्री ने कहा कि एचआइवी संक्रमण एक वैश्विक बीमारी है,
जिसे समाप्त करने के लिए युवाओं को पहल करने की जरूरत है.वहीं, सेंटर फॉर सोशल सर्विस के सचिव राम नारायण ने कहा कि जानकारी से ही एड्स का बचाव संभव है.
कार्यक्रम में युवाओं को एचआइवी से संबंधित प्रचार सामग्री और कंडोम का वितरण किया गया. कार्यक्रम में आकाश केसरी, दीपक सिंह, नेहरू युवा केंद्र के उमेश कुमार, अंकुश पांडेय, अजीत कुमार, नवी हुसैन आदि शामिल रहे. मंच संचालन राम नारायण ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन लेखक शकील अहमद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement