Advertisement
प्राचार्य से 60 लाख की रंगदारी मांगनेवाला धराया
बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण अल्बर्ट से मोबाइल पर मैसेज भेज कर 60 लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले मंजेय राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 17 फरवरी को मोबाइल पर मैसेज आते ही प्राचार्य ने नगर थाने को सूचना दी थी, जिसके बाद नगर थाने ने कार्रवाई करते हुए आरोपित […]
बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण अल्बर्ट से मोबाइल पर मैसेज भेज कर 60 लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले मंजेय राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 17 फरवरी को मोबाइल पर मैसेज आते ही प्राचार्य ने नगर थाने को सूचना दी थी, जिसके बाद नगर थाने ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मंजेय राम, पिता सत्यनारायण राम, मटकीपुर, थाना- धनसोई को हिरासत में ले लिया. नगर थाने में संवाददाता सम्मेलन करते हुए शुक्रवार को डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज राजपुर प्रखंड के जलहरा गांव से भेजा गया.
और फिर मोबाइल धनसोई के मटकीपुर से बरामद किया गया. आरोपित मंजेय राम ने पिछले वर्ष ही जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री ली थी और अभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना जीवन यापन करता है.
डीएसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने में आरोपित ने अपनी साली रिमा कुमारी का मोबाइल उपयोग में लाया और फिर रंगदारी मांगते ही उस मोबाइल को बंद करके रख दिया, ताकि अपना बचाव कर सके, लेकिन पुलिस ने जानकारी मिलते ही उस मोबाइल नंबर को ट्रैक कर लिया और फिर जानकारियां लेकर गुरुवार की देर रात मंजेय राम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी निशानदेही पर एक सैमसंग का मोबाइल जिसका उपयोग रंगदारी मांगने में किया गया और उसमें लगा यूनिनॉर का सिम कॉर्ड जिसका नंबर, 8539049580 को भी बरामद कर लिया.
संवाददाता सम्मेलन में आरोपित मंजेय राम ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया और बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसने यह अपराध किया है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि उसकी साली सीमा कुमारी का प्रेम संबंध पटना में काम करनेवाले पुलिस सेवा के एक कर्मी से था, जिससे वह बार-बार बात किया करती थी. यह बात उसके बहनोई मंजेय राम को खलती थी. क्योंकि मंजेय राम खुद ही अपनी साली से दूसरे संबंधों की अपेक्षा करता था.
सूत्रों ने यह भी बताया कि साली का मोबाइल मांग कर उसने रंगदारी की मांग की, ताकि इस मामले में साली उलझ जाये और फिर अपना स्वार्थ वह सिद्ध कर सके. इस संबंध में पुलिस ने जब सीमा कुमारी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि दो दिन पहले ही उसके बहनोई मंजेय राम ने मोबाइल मांगा था और उसके बाद फिर मोबाइल वापस नहीं दिया. पुलिस ने फिरौती मांगने के जुर्म में आरोपित मंजेय राम को भा.द.वि. की धारा 387/506 के तहत मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement