तीन योजनाओं का मंत्री संतोष निराला ने किया शिलान्यास
Advertisement
जिले के विकास के लिए जान लगा दूंगा : निराला
तीन योजनाओं का मंत्री संतोष निराला ने किया शिलान्यास धनसोई : स्थानीय बाजार स्थित जंगजियां बाबा आश्रम पर क्षेत्रीय विधायक सह एसी-एसटी मंत्री संतोष कुमार निराला का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता विंध्याचल कुशवाहा ने की. जबकि संचालन हरेंद्र कुमार ने. इस मौके पर ग्रामीणों का शिष्टमंडल अपनी मांग पत्र […]
धनसोई : स्थानीय बाजार स्थित जंगजियां बाबा आश्रम पर क्षेत्रीय विधायक सह एसी-एसटी मंत्री संतोष कुमार निराला का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता विंध्याचल कुशवाहा ने की. जबकि संचालन हरेंद्र कुमार ने. इस मौके पर ग्रामीणों का शिष्टमंडल अपनी मांग पत्र पढ़ कर दिया, जिसमें धनसोई के जलालपुर स्थित आश्रम के घाट का निर्माण सह नाली निर्माण के साथ धनसोई को प्रखंड का दर्जा भी शामिल था.
अपने संबोधन में संतोष निराला ने कहा कि मैं बक्सर जिले के विकास के लिए अपनी जान लगा दूंगा. राजपुर की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना भरोसा दिया है मैं उन पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करुंगा़ तीन सामुदायिक नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन भी मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया़ करैला, मोहनपुर व सिसौंधा में सांसद निधि, विधायक निधि, पंचायत निधि से सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया था़
इसमें समहुता के पैक्स अध्यक्ष श्रीभगवान चौधरी ने अपने गांव करैला में भूमि दान करके सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया. श्री निराला ने कहा, मैं आपकी हर समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयासरत हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा, ताकि जनता में सरकार का विश्वास बना रहे़ मौके पर पैक्स अध्यक्ष श्रीभगवान चौधरी, जसवंत सिंह, बीडीसी फूल कुमारी देवी, बबुली सिंह, मनोज सिंह, कन्हैया चौधरी, हरि नारायण सिंह आदि मौजूद थे. इससे पूर्व अंगवस्त्र व माला से मंत्री का स्वागत किया गया़ कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी वीरेंद्र सिंह यादव ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement