15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा के यात्री शेड में लटका है ताला, लोग परेशान

चौसा के यात्री शेड में लटका है ताला, लोग परेशानफोटो-20-बंद यात्री शेड.चौसा.चौसा प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर अविस्थत यात्री शेड में तालाबंदी से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बक्सर- कोचस मुख्य मार्ग के यादव मोड़ पर यात्री सुविधाओं को देखते हुए करीब 16 वर्ष पहले तात्कालीन विधायक अर्जुन राम के द्वारा अपने […]

चौसा के यात्री शेड में लटका है ताला, लोग परेशानफोटो-20-बंद यात्री शेड.चौसा.चौसा प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर अविस्थत यात्री शेड में तालाबंदी से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बक्सर- कोचस मुख्य मार्ग के यादव मोड़ पर यात्री सुविधाओं को देखते हुए करीब 16 वर्ष पहले तात्कालीन विधायक अर्जुन राम के द्वारा अपने विधायक कोटे से ब्लॉक आफिस के मेन गेट के पास यात्री शेड का निर्माण कराया गया था, जो आजतक यात्रियों के लिए नहीं खोला गया और करीब डेढ दशक से प्रखंड कार्यालय का कब्जा है और यात्री शेड में प्रखंड कार्यालय का सामान रखा हुआ है. प्रखंड का अत्यधिक व्यस्तता वाले अंतराज्यीय यादव मोड़ के तीमुहानी पर क्षेत्र के अलावे समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोगों के द्वारा यहाँ पर वाहन पकड़ने के लिए प्रतिदिन आते-जाते रहते है. क्षेत्रीय व यूपी के लोग यादव मोड पर पहुंचकर सासाराम,रांची,कोलकाता,टाटा,बोकारो ईत्यादि स्थानों पर जाने के लिए बस पकड़ने आते रहते है. बस के इंतज़ार में यात्रियों को यात्री शेड के आभाव में चाय नाश्ते की दुकानों पर अथवा सड़क के किनारे घंटो खडा रहना पडता है. यात्री शेड नहीं रहने से खासकर महिला यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. शेड नहीं रहने के चलते दुर दराज के यात्रियों को बरसात में भींगना,जाडे ़मंे ठिठुरना पड़ता है जबकि उक्त प्रमुख तिमुहानी के पास वषार्ें से यात्री शेड बना है परंतु आजतक यात्रियों के लिए नहीं खुल सका. स्थानीय समाजसेवी व प्रबुद्ध जनों ने जिला प्रशासन से यादव मोड़ पर बना वषार्ें से बंद यात्री शेड को यात्रियों व राहगीरों के लिए खुलवाने की मांग की है ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके. इस संबंध में बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि शेड में तालाबंदी की जानकारी हमें नहीं है. शेड में कार्यालय का जो भी सामान है उसको हटाकर यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा.हादसे में दो लोग घायलचौसा. क्षेत्र में मंगलवार को हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी से चौसा बक्सर मार्ग पर हुए फिसलन से पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बाईक से गिरकर दो युवक घायल हो गये।राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद और बर्जन सिंह का इलाज पीएचसी में कराया गया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें