17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत सामग्री के लिए की नारेबाजी

सेविका के चयन में धांधली का मामला पहुंचा जनता दरबार बक्सर. जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जहां फरियादियों की कतारें लगी रही. वहीं बाढ़ राहत नहीं मिलने के कारण दहिवर गांव के ग्रामीण जनता दरबार में पहुंचे और नारेबाजी भी की. जनता दरबार में सेविका के बहाली में गड़बड़ी का मामला भी पहुंचा. […]

सेविका के चयन में धांधली का मामला पहुंचा जनता दरबार

बक्सर. जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जहां फरियादियों की कतारें लगी रही. वहीं बाढ़ राहत नहीं मिलने के कारण दहिवर गांव के ग्रामीण जनता दरबार में पहुंचे और नारेबाजी भी की. जनता दरबार में सेविका के बहाली में गड़बड़ी का मामला भी पहुंचा. गुरुवार को कुल 56 फरियादी पहुंचे जिसमें बक्सर सीओ के विरुद्ध नौ और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से संबंधित छह आवेदन जनता दरबार में आये. सिमरी प्रखंड के कठार पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 की सेविका के चयन में धांधली करने का भी मामला जनता दरबार में पहुंचा. बड़कादीयां गांव की श्वेता देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेगा सूची में प्रथम रहने के बाद भी उनका चयन नहीं कर क्रमांक पांच की बेबी देवी का सेविका के रूप में चयन किया गया है.

जबकि उनके भैंसुर वार्ड पार्षद हैं. श्वेता ने जनता दरबार में आवेदन देकर सेविका की चयन रद्द करने की गुहार लगायी. वहीं, सदर प्रखंड के दहिवर गांव के गजेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और जनता दरबार में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. ग्रामीण अनिल सिंह, उमेश सिंह, बीरबल पासवान और सीमा देवी का कहना है कि बाढ़ में फसल की क्षति हुई लेकिन सरकार की ओर से राहत और नगदी का वितरण नहीं किया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि जानबूझ कर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. वहीं, बक्सर प्रखंड के दुधार चक से मिशन मोड़ तक सड़क की जजर्र स्थिति में सुधार के लिए ग्रामीणों ने आवेदन देकर गुहार लगायी. जनता दरबार में जिलाधिकारी और डीडीसी एसएन कुंवर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें