13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में आजीवन कारावास

बक्सर, कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने हत्या के मामले में अभियुक्त रवि शंकर केसरी को दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं पांच हजार जुर्माने की सजा सुनायी है. मामला 2.9.2013 का है. जब जवाहर लाल केसरी के दामाद रवि शंकर केसरी ने उन्हीं के घर में घुस कर छूरा मार दिया […]

बक्सर, कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने हत्या के मामले में अभियुक्त रवि शंकर केसरी को दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं पांच हजार जुर्माने की सजा सुनायी है. मामला 2.9.2013 का है. जब जवाहर लाल केसरी के दामाद रवि शंकर केसरी ने उन्हीं के घर में घुस कर छूरा मार दिया था, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये थे. बाद में इलाज के क्रम में पटना में उनकी मौत हो गयी. इसको लेकर एक प्राथमिकी डुमरांव थाने में दर्ज की गयी थी, जिसमें पीडि़त ने मरने से पूर्व पुलिस को बयान दिया था कि उसका दामाद दूसरी शादी करना चाहता है,

जिसका मैं विरोध करता हूं. घटना के दिन पीडि़त एवं अभियुक्त बक्सर न्यायालय में भी आये थे, जिसके बाद घर पहुंचते ही अभियुक्त ने उन्हें छुरा मार दिया.

दहेज हत्या में अभियुक्त ने किया समर्पण : बक्सर, कोर्ट. डुमरांव निमेज टोला के रहनेवाले सालिक कुशवाहा ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. अभियुक्त पर पुराना भोजपुर की रहनेवाली गीता देवी की हत्या दहेज के लिए करने का प्रयास है. वहीं, बगेनगोला थाना के भादा गांव के रहनेवाले कमलेश यादव ने न्यायालय में समर्पण किया. अभियुक्त के साथ 1600 लीटर केरोसिन भी जब्त किया गया था, जो कालाबाजारी के लिए पिकअप वैन से 23 अक्तूबर 2015 को ले जाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें