मामला हरे वृक्ष काटने एवं मारपीट का
बक्सर (कोर्ट). अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत छह व्यक्तियों पर घर में घुस कर मारपीट करने तथा लगाये गये हरे वृक्ष को काट का 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति बरबाद करने का परिवाद पत्र सीजेएम न्यायालय में इटाढ़ी थाना के पिथनी निवासी हरिशंकर शर्मा ने दर्ज करायी है. इसमें अंचलाधिकारी, इटाढ़ी, थानाध्यक्ष इटाढ़ी, धीरज मिश्र, रमेश यादव, ऋषिकांत यादव, भोदा यादव पर आरोप लगाया गया है. परिवादी ने बताया कि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से हरा वृक्ष काटने संबंधी कागज की मांग करने पर कागज नहीं दिखलाया गया, बल्कि इंदिरा आवास बनाने हेतु रखे एक हजार ईंट भी इधर-उधर फेंक कर बरबाद कर दिये गये. इसकी सुनवाई पश्चात सीजेएम भरत तिवारी ने विचारण के लिए इसे मामले को न्यायिक दंडाधिकारी मधुकर सिंह के न्यायालय में स्थानांतरित किया है.