मनाया गया कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस
Advertisement
हिंदुस्तान की रग-रग में बसती है कांग्रेस : तथागत
मनाया गया कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस बक्सर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान के रग-रग में बसती है. आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस की ही महती भूमिका रही है. बक्सर जिला कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष तथागत […]
बक्सर : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान के रग-रग में बसती है. आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस की ही महती भूमिका रही है. बक्सर जिला कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने झंडोत्तोलन किया.इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमें वक्ताओं ने विचार रखे. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ता अपना योगदान देते रहेंगे.कार्यकर्ताओं की ही मजबूत भूमिका और समर्थन से बक्सर सीट पर पिछले दिनों वर्षों बाद कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल कर पाये हैं. इस अवसर पर गरीब बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं.
कार्र्यक्रम को पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, अनिल त्रिवेदी, कामेश्वर पांडेय, राम प्रवेश तिवारी, बजरंगी मिश्रा, हारुन खां समेत अन्य शामिल थे.
वहीं, नगर के चीनी मिल स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के 131वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्रा ने की. वहीं, संचालन राकेश तिवारी ने किया. बैठक में पार्टी की मजबूती पर कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया और पार्टी के हाथ को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया. इस अवसर पर कार्यालय में मिठाइयां बांटी गयीं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे, रामजनम सिंह, पीके मिश्रा, गिरजेश्वर यादव, रमेश तिवारी, मुनि लाल राम आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement