गोपालगंज : बाल विकास सेवा एवं पोषाहार विभाग की स्थिति बड़ा ही लचर है. कुपोषित बच्चों की पाठशाला आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्राथमिक उपचार व नियमित देखभाल के लिए जरूरी मेडिसिन किट्स पिछले पांच वर्षों से उपलब्ध नहीं हैं. विभाग के वरीय अधिकारियों को भी यह पता नहीं है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेडिकल किट्स दिये जाते हैं.
शासन की यह कार्यप्रणाली कुपोषित बच्चों को पोषित करने की सरकारी व्यवस्था की एक बानगी मानी सकती है. मेडिसिन किट्स में पेट के कीड़ों को मारने की दवा, दर्द-बुखार, खुजली की दवा समेत रूई-पट्टी होती है. कीड़े की दवा तो समय-समय पर बच्चों को देना अनिवार्य है. फिर भी वर्ष 2011 से इसकी आपूर्ति नहीं होना बड़ा सवाल है. वर्ष 2010 में मेडिकल किट्स का आवंटन आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया था. उसके बाद से आज तक बच्चों को मेडिकल किट्स उपलब्ध नहीं कराये गये.