बक्सर : अति पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक डाॅ सुरेंद्र प्रसाद प्रजापति ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार किये जाने की जरूरत पर बल दिया है और कहा है कि विश्वविद्यालयों की स्थिति और उनके मनमानी पूर्ण रवैये के कारण उच्च शिक्षा की हालत खस्ता हो गयी है.
उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति व अति पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ पक्षपात किया जाता है. अतिपिछड़ी जाति के होने के कारण ही डीलिट में पंजीकरण के लिए उन्हें सात वर्षों से रोका गया है.
जबकि महादलित समाज के डाॅ देव दास टैगोर को हिंदी विभाग में पंजीकरण के लिए वर्षों परेशानी झेलनी पड़ी. डॉ प्रजापति ने कहा कि उच्च न्यायालय ने उनके डीलिट के पंजीकरण के मामले में वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति को चार सप्ताह का अलटीमेटम दिया है. शिक्षा मंत्री से विवि में व्याप्त अनियमितता की जांच कराने की मांग की है.