बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक छात्र को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय थाने के खरगपुरा निवासी गोविंद राम उर्फ बचनू नौवीं कक्षा का छात्र है.
वह अपनी बहन की ससुराल सगरा पहुंचाने आया था. इस बीच पुलिस ने उसे देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि पुरानी दुश्मनी के कारण कुछ लोगों ने उसकी बहन को पीटा और फिर कट्टा धरा कर पुलिस को सूचित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है.