बक्सर : भाकपा माले ने वाम दल के बैनर तले सांप्रदायिकता विरोधी सेक्युलर मार्च रविवार को निकाला. मार्च में भाकपा माले व माकपा के भी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बक्सर स्टेशन से यह मार्च शुरू हुआ, जो ज्योति प्रकाश चौक होते हुए शहीदे आजम भगत सिंह चौक तक गया और वहां जाकर मार्च सभा में तब्दील हो गया.
आयोजित सभा में माले के बक्सर जिला सचिव मनोहर जी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र और संविधान तथा शिक्षा और संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसको लेकर वाम दलों ने मिल कर यह सेक्युलर मार्च निकाला है.वहीं, माकपा के जिला सचिव भगवती प्रसाद ने कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में कई दल अपना राजनीति रोटी सेंक रहे हैं,
जिससे समाज और लोकतंत्र को खतरा है. कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अलख नारायण चौधरी, व्यास मुनि सिंह,अयोध्या सिंह, नारायण दास, वीरेंद्र सिंह, कन्हैया पासवान, वीर उपाध्याय, शंकर तिवारी, भगवान दास, कृष्णदेव राम आदि शामिल थे.