बक्सर : बक्सर आने पर बिहार राज्य विकास मित्र संघ एवं डॉ बीआर आंबेडकर कल्याण छात्रावास के द्वारा संयुक्त रूप से मंत्री संतोष कुमार निराला का मंगलवार को स्वागत किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला समन्वयक राजेश लाल ने की तथा कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार राम छात्र नायक ने किया.
मौके पर राकेश कुमार त्रिपाठी, जयशंकर राम, सरोज कुमार, रवींद्र कुमार, सुदामा प्रसाद, लालसा देवी, सुशील कुमार, संतोष कुमार, सुरेश कुमार समेत अनेकों विकास मित्र शामिल थे. इससे पूर्व ज्योति प्रकाश चौक पर छात्र राजद एवं छात्र जदयू समेत जदयू के नेताओं ने मंत्री संतोष कुमार निराला का भव्य स्वागत किया गया.
जिसमें छात्र नेता रामाशंकर कुशवाहा समेत कई अन्य मौजूद थे. बाद में सर्किट हाउस में जिला जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता परशुराम सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव राजकुमार निषाद, जिला उपाध्यक्ष मोहन चौधरी, मंटू अंसारी, सुरेश सिंह, उपेंद्र यादव आदि शामिल थे.