बक्सर. खराब मध्याह्न् भोजन बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों व छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों ने सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान छात्र-छात्रओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ विद्यालय के समीप टायर जला कर सड़क जाम कर दिया और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब दो घंटे तक बक्सर-नदांव मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. आंदोलन में छात्र-छात्रओं के साथ अभिभावक भी शामिल थे. आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया. दो घंटे बाद सदर अनुमंडलाधिकारी अवधेश आनंद के पहुंचने पर ग्रामीण एवं छात्र-छात्रओं ने प्रधानाध्यापक को बंधक से मुक्त कर सड़क जाम समाप्त किया. वहीं, डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने भी अभिभावकों की बातों को सुना और पूरे मामले की जांच की. घटना की सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीतीश चंद्र मंडल, एमडीएम पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच की और तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी को निलंबित कर दिया. आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कई रोज से मध्याह्न् भोजन खराब बन रहा था. हद तो तब हो गयी, जब प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को सड़ा हुआ सोयाबीन रसोइये को खाना बनाने के लिए दे दिया. इस पर पहले तो रसोइया ने खाना बनाने से विरोध किया. फिर मामला छात्रों तक पहुंचा. छात्रों ने इसकी खबर अपने अभिभावकों को दी. अभिभावक इस खबर को सुनते ही आग बबूला हो गये और प्रधानाध्यापक को उनके कक्ष में ही ताला बंद कर बंधक बना लिया. इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों के साथ सड़क को जाम कर दिया. विद्यालय में पूरी तरह अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. प्रशासनिक पहल और सामाजिक कार्यकर्ता बच्च लाल यादव एवं जय प्रकाश चौबे के पहल पर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया.
BREAKING NEWS
जाम की सड़क , फूंकी बाइक, प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
बक्सर. खराब मध्याह्न् भोजन बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों व छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों ने सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान छात्र-छात्रओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ विद्यालय के समीप टायर जला कर सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement