10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 कंपनियां, 22 चेक पोस्ट व 60 बूथों पर वेब कास्टिंग के बीच होगा बक्सर का चुनाव

52 कंपनियां, 22 चेक पोस्ट व 60 बूथों पर वेब कास्टिंग के बीच होगा बक्सर का चुनावबक्सर. बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्तूबर को बक्सर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे. बाजार समिति में सुबह से शाम तक गहमागहमी बनी रही. चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मी सुबह आठ बजे से ही पहुंच गये. […]

52 कंपनियां, 22 चेक पोस्ट व 60 बूथों पर वेब कास्टिंग के बीच होगा बक्सर का चुनावबक्सर. बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्तूबर को बक्सर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे. बाजार समिति में सुबह से शाम तक गहमागहमी बनी रही. चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मी सुबह आठ बजे से ही पहुंच गये. इस बार के चुनाव में कुल 52 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की पहुंच चुकी हैं, जिसे हर बूथ पर तैनात किया जायेगा. पहले से बनाये गये 12 चेक पोस्टों के अतिरिक्त 10 नये चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जो चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे.जिले से सटे उत्तरप्रदेश के गाजीपुर, बलिया जिलों समेत रोहतास और कैमूर से बक्सर पहुंचनेवाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पांच लेयरों में बांटा गया है, ताकि एक लेयर में चूक हो, तो दूसरे लेयर के लोग मामला नियंत्रित कर लें. 11 लाख 82 हजार 636 मतदाता मैदान में खड़े 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में कुल 1156 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 46 सहायक बूथ हैं. इस बार के चुनाव में 233 बूथों पर माइक्रो आब्जर्बर रहेंगे. 60 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग होगी, जिसमें बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 22 बूथ, राजपुर में 14 बूथ,ब्रह्मपुर में पांच बूथ और डुमरांव में 19 बूथों पर इसकी व्यवस्था होगी. 40 बूथों पर कैमरामैन की जगह एन्ड्रायड मोबाइलों से लैस कर्मी होंगे, जो हर मतदाता की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर नियंत्रण कक्ष को भेजते रहेंगे. बाजार समिति में गाड़ियों के पैसे लेने, इवीएम लेने और पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ग्रुपों के साथ मतदान सामग्री लेने के लिए दिन भर गहमागहमी बनी रही. लोग रिंग बसों से रवाना होते रहे. बाजार समिति में नाश्ता-पानी की दुकानों में भी लोगों की भीड़ जुटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें