ब्रह्मपुर/राजपुर : मौकापरस्त गंठबंधन की सरकार को जनता उखाड फेंकेगी. यह बात ब्रह्मपुर बाबा बरमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को आयोजित सभा में कहीं. ब्रह्मपुर से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान श्री मोदी ने कहा कि जिस जंगलराज से मुक्ति के लिए जनता ने नीतीश सरकार को वोट देकर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया आज वही नीतीश कुमार भाजपा से गद्दारी कर फिर उसी लालू प्रसाद से साथ मिला लिये हैं. मौकापरस्ती का इससे बडा नमूना क्या होगा़
बिहार की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा के साथ मिल कर चुनाव जिताने का जनादेश दिया था़ आज जनता को लालटेन की रोशनी नही चाहिए. बिजली और एल़इडी की जरूरत है. जनता विकास चाहती है, जो केवल राजग की सरकार दे सकती है़ उन्होंने जनता से एक बेहतर बिहार
बनाने एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राजग के विवेक ठाकुर को अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की. उनके साथ, सांसद डाॅ सीपी ठाकुर एवं अजय निषाद ने भी सभा को संबोधित किया़
इस दौरान राजद नेता पंचु वर्मा एवं मछुआरा संघ के अध्यक्ष हिरालाल चौधरी भाजपा में शामिल होने का एलान किया.
वहीं, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने राजपुर विधानसभा का दौरा किया़ इस दौरान उन्होंने धनसोई बाजार में लोगों से जनसंपर्क किया. इसके बाद सुजायतपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जाति पाति एवं अगड़ी पिछड़ी को जब तक खत्म नहीं किया जायेगा, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है़
बिहार में जंगलराज कायम है़ यहां की पुलिस भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है़
इसका उदाहरण पेश करते हुए कहा कि पिछले दिनों मोदी की सभा में एएसपी को गोली मारी गयी थी, जिसमें वो घायल हो गये थे़ इसके बाद केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए युवाओं को रोजगार देने एवं भुखमरी मिटाने का जोरदार वकालत किया़ इसके बाद राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है़