डुमरांव : बारिश होने से नगर के पुराना थाना रोड की स्थिति बदतर हो गयी है. मुहल्लेवासियों सहित वाहनचालकों को काफी परेशानी हो रही है.
सोमवार और मंगलवार की बारिश ने नगर के नया थाना से लेकर स्व जग नारायण सिंह के निवास तक सड़क की स्थिति बदतर बनान दी है. इससे मुहल्ले में रहनेवाले लोग काफी परेशान हैं.
हालंकि दोनों तरफ नाली का निर्माण हो चुका है. पीसीसी निर्माण होने के बावजूद सड़क की स्थिति बेहद खराब है. टेंपोचालक इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं, क्योंकि शहीद स्मारक के समीप स्टैंड बनाया गया है,
जिससे उन्हें स्टेशन जाने के लिए नया थाना होकर गुजरना पड़ता है. नया थाना के समीप इस रास्ते में जलजमाव से भी गुजरना पड़ता है. जबकि, इसी रास्ते बड़ी भगवती मंदिर, शाही जामा मसजिद, महावीर चबूतरा और उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चे इसी रास्ते से होकर विद्यालय पहुंचते हैं.