बक्सर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडका नुआंव स्थित यज्ञस्थल से शनिवार की शाम तीन महिला श्रद्धालुओं का सोने का चेन खींच कर भाग रही दो महिलाओं को श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी सोने का चेन बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी. पुलिस के अनुसार, चातुर्मास यज्ञ में प्रवचन सुनने के लिए बक्सर गडहिया की अनामिका ओझा, मुन्नी देवी और चुरामनपुर की मंजू देवी गयी थीं. यज्ञ स्थल पर भीड़ में महिला अपराधियों ने अपना हाथ साफ करना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, महिला अपराधियों ने अनामिका ओझा, मुन्नी देवी और मंजू देवी के गले से सोने के चेन खींच कर गिरोह के दूसरी महिला के हवाले कर दिया. चेन छीने जाने की घटना होते ही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं के शोर पर यज्ञस्थल पर उपस्थित लोगों ने दो महिला अपराधियों को धर दबोचा. श्रद्धालुओं ने संजू देवी और सीमा कुमारी नामक दोनों महिलाओं को मुफस्सिल थाना के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी दोनों महिलाएं भोजपुर जिले के शाहपुर की रहने वाली बतायी गयी हैं. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अनामिका ओझा के बयान पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मुफस्सिल थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
तीन महिलाओं की छीनी चेन, दो महिलाएं गिरफ्तार
बक्सर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बडका नुआंव स्थित यज्ञस्थल से शनिवार की शाम तीन महिला श्रद्धालुओं का सोने का चेन खींच कर भाग रही दो महिलाओं को श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी सोने का चेन बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement