बक्सर: जिले के बह्मपुर के शिव मंदिर के पास तालाब में सोमवार की सुबह एक बोलेरो जीप लुढ़क कर जा गिरी. हादसे में जीप पर सवार छह बच्चों के डूबकर मौत होने की खबर मिल रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पांचबच्चे का शव बरामद किया जा चुका है. अन्य शवों व जीप को तालाब से निकालने का प्रयास जारी है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर एक परिवार के सभी सदस्य भीड़ को देखते हुए बच्चों को जीप में छोड़कर मंदिर में पूजा करने चले गये. इसी दौरान जीप बच्चों समेत लुढ़क गयी और तालाब में जा गिरी. जब तक वहां एकत्रित भीड़ कुछ समझ पाती तब तक जीप शिव तालाब में जा चुकी थी. हादसे के बाद से मंदिर के आसपास हाहाकार मच गया. गोताखोर बच्चों व जीप को निकालने के प्रयास में जुट गये है.