13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को सौगात, कृषि कॉलेज के भवन का उद्घाटन कल

डुमरांव : मलमास के अंतिम दिन डुमरांव अनुमंडल को व्यवहार न्यायालय का सौगात मिली, जिससे अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. अभी यह खुशी की लहर थमी भी नहीं है कि दूसरी खुशी सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित ईदगाह के समीप कृषि कॉलेज का नवनिर्मित भवन का […]

डुमरांव : मलमास के अंतिम दिन डुमरांव अनुमंडल को व्यवहार न्यायालय का सौगात मिली, जिससे अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. अभी यह खुशी की लहर थमी भी नहीं है कि दूसरी खुशी सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित ईदगाह के समीप कृषि कॉलेज का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर मिलनेवाला है.
कृषि कॉलेज के उद्घाटन को लेकर अनुमंडल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी जोर-शोर से लगे हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व स्वागत के लिए आम जन से कार्यकर्ता तक जुटे हुए हैं. इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए सभी दिन-रात एक किये हुए हैं. भवन को सजाने, सभा स्थल में टेंट सहित कई बिंदुओं पर किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में प्रशासन नहीं दिख रहा है. जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
ये भवन हैं पूरी तरह से तैयार : कृषि कॉलेज परिसर में प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस, प्राचार्य कार्यालय, अस्पताल, छात्र-छात्राओं को ठहरने के लिए आवास पूरी तरह तैयार है. रंग-रोगन, बिजली संबंधित कार्य के अलावे सौंदर्यीकरण का कार्य पूरे तेजी से चल रहा है.
यहां नहीं हुए कार्य पूरे : कॉलेज परिसर में कर्मचारियों के रहने के लिए आवास, ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हाल, स्कूल का कार्य अधूरा है. प्राचार्य ने बताया कि जो अधूरे कार्य पड़े हैं, वो करीब पांच से छह माह तक पूरे हो जायेंगे.
कॉलेज में छात्रों की संख्या : कृषि कॉलेज में 52 छात्र हैं. वहीं, एक बैच 25 छात्रों का एक सप्ताह के अंदर आयेगा. कॉलेज के 15 छात्र-छात्राओं ने स्थानांतरण के बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों में अपना नामांकन करा लिया है.
क्या कहते हैं प्राचार्य : कॉलेज के प्राचार्य डॉ रेयाज अहमद ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को विद्यालय प्रबंधन लेकर 14 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है़ प्रत्येक सदस्यों में अलग-अलग कार्यो को विभाजित कर दिया गया है़
क्या कहते हैं एसडीओ : अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार ने इस बाबत बताया कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान है. उन्होंने बताया आगे चल कर यहां रिसर्च सेंटर खुलने की बात चल रही है, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें