13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने पकड़ी चोरी की कार

अपराधियों को पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे कीचड़ में फंसी डुमरांव : रविवार की देर शाम ब्रह्मपुर के गायघाट निवासी व्यवसायी उदय साह हत्याकांड के जांच के सिलसिले में अनुमंडल मुख्यालय से ब्रह्मपुर के नैनीजोर की तरफ जा रहे डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता ने सेंट्रो कार पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को बैठे […]

अपराधियों को पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे कीचड़ में फंसी
डुमरांव : रविवार की देर शाम ब्रह्मपुर के गायघाट निवासी व्यवसायी उदय साह हत्याकांड के जांच के सिलसिले में अनुमंडल मुख्यालय से ब्रह्मपुर के नैनीजोर की तरफ जा रहे डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता ने सेंट्रो कार पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को बैठे देख रूकने का संकेत दिया.
पुलिस की गाडी को देख संदिग्ध अपने वाहन को तेजी से भगाने लगे. वहीं, डीएसपी भी अपने वाहन से कार का पीछा करने लगे, तभी सड़क किनारे डीएसपी की गाडी कीचड़ में फंस गयी.
सोमवार को डीएसपी ने बताया कि वहां से गाड़ी को निकाल करीब 18 किलोमीटर तक पीछा किया गया. संदिग्धों ने ब्रह्मपुर के चंद्रपुरा गांव के समीप वाहन को छोड़ और अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये. वहीं, पुलिस ने वाहन सहित गाडी में रखें गये पर्स, चार एटीएम कार्ड के अलावे कॉलेज का परिचय-पत्र, लड़कियों का फोटो, नेपाली करेंसी सहित अन्य कागजात बरामद की है. इस संबंध में एक प्राथमिकी भी पुलिस ने दर्ज की है.
विद्यालय से सामान की चोरी
ब्रह्मपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय निमेज में चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर तीन बक्सों को तोड़ दिया और विद्यालय से नामांकन पंजी, रेकॉर्ड पंजी आदि को फाड़ कर तितर- बितर कर दिया. विद्यालय में कार्यक्रम के लिए रख गया माइक, एंलीफायर, 12 वाट की बड़ी बैटरी, साइंस कीट, शिक्षकों का टीएलएम संबंधी अन्य सामान की चोर कर ली.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका रानी ओझा, शिक्षिका सीमा ओझा, ज्ञानसुधा, प्रियंका कुमारी ने बताया कि हम लोगों ने शनिवार को नियत समय पर विद्यालय बंद कर घर चले गये. पुन: सोमवार को विद्यालय पहुंची, तो ऑफिस का दरवाजा खुला पाया. सामान बक्सा तोड़ कर निकाल लिया गया था, जिसकी सूचना थाना प्रभारी को देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें