बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गेट संख्या एक के समीप स्थित तीन दुकानों में शनिवार की रात हुई भीषण चोरी से आक्रोशित दुकानदारों ने रविवार को चौगाईं के समीप ब्रrापुर, कोरानसराय पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. व्यवसायियों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. आलम यह है कि कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. सड़क जाम के कारण लगभग चार घंटे तक इस पथ पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने लगभग सवा लाख की संपत्ति चुरा ली और भाग निकले. दुकानदारों ने बताया कि चौगाईं स्थित जयप्रकाश राय के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोर रात्रि समय एक लैपटॉप, 30 नये मोबाइल सेट, 20 रिपेयरिंग के लिए रखे गये मोबाइल, रिचार्ज कूपन सहित लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. उसी रात चोरों ने संतोष साइकिल दुकान का ताला तोड़ कर लगभग दस हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. इसी क्रम में चोरों ने खैनी दुकानदार मनोज चौधरी के दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखा लगभग 15 हजार रुपये चुरा कर भाग निकले. इस क्रम में चोरों ने और दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी का असफल प्रयास किया था. रविवार की सुबह जैसे ही दुकानदारों को चोरी की खबर मिली उनके बीच आक्रोश फैल गया. दुकानदारों ने चौगाईं के समीप ब्रrापुर-कोरानसराय मार्ग पर टायर जला कर आवागमन को ठप कर दिया.दुकानदारों ने बताया कि पिछले माह चोरों ने नसीर मियां के दुकान का ताला तोड़ कर चार सिलाई मशीनें चुरा कर भाग निकले थे. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चार घंटे बाद मुरार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. चोरी को लेकर पुलिस ने मुरार थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
तीन दुकानों में चोरी के खिलाफ दुकानदारों ने जाम की सड़क
बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गेट संख्या एक के समीप स्थित तीन दुकानों में शनिवार की रात हुई भीषण चोरी से आक्रोशित दुकानदारों ने रविवार को चौगाईं के समीप ब्रrापुर, कोरानसराय पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. व्यवसायियों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement