Advertisement
विप मतदान को लाइव वेब कॉस्टिंग के जरिये घर बैठे इंटरनेट पर देख सकते हैं
बक्सर/डुमरांव/राजपुर/ : आरा-बक्सर विधान परिषद सीट के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं.सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बूथों पर वोट डाले जायेंगे. जिले के दो हजार 398 मतदाता 11 बूथों पर चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले के कुल […]
बक्सर/डुमरांव/राजपुर/ : आरा-बक्सर विधान परिषद सीट के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं.सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बूथों पर वोट डाले जायेंगे.
जिले के दो हजार 398 मतदाता 11 बूथों पर चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले के कुल दो हजार 398 वोटरों में से एक हजार 216 पुरुष और एक हजार 185 महिला वोटर हैं. हर बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं, ताकि किसी भी वोटर को निर्भीकता से वोट देने का मौका मिल सके. मतदान करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को ही बूथ बनाया गया है, जिस मतदान केंद्र पर मतदाता जाकर अपना मत देंग़े
मतदान करने के दौरान सभी मतदाता अपने साथ प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र के साथ मतदाता पहचानपत्र भी साथ लेकर आयेंग़े वहीं, मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगी.
गड़बड़ी करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को विधान परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है़ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि विधान परिषद चुनाव में वोटिंग के दौरान किसी भी हाल में बाहुबल व धन बल नहीं चलने दी जायेगी. वहीं, गड़बड़ी करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा़
राजपुर में 305 मतदाता हैं : राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार इस चुनाव के लिए राजपुर प्रखंड में कुल 305 मतदाता हैं. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में लगे राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि राजपुर थाना के अलावा धनसोई थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. इसके लिए दो सेक्शन पुलिस बल तैनात किये गये हैं, जो सभी पर पैनी नजर रखेंगे.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी : मतदान के लिए नियुक्त सभी कर्मी अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए सोमवार को ही रवाना कर दिये गये. जबकि मतपत्र लेकर अधिकारी मंगलवार की सुबह में बूथों के लिए मजिस्ट्रेट के साथ रवाना होंगे.इस बार के चुनाव में मतपत्र पर सभी उम्मीदवारों की तसवीरें लगायी गयीं हैं. लाइव वेब कास्टिंग हर बूथ की जायेगी और हर कोई इंटरनेट पर बूथों पर हो रही वोटिंग सीधे देख पायेंगे. रमण कुमार, जिलाधिकारी ,बक्सर
मतदाता ऐसे करें मतदान
– मतदान के लिए बूथ के अंदर मिलने वाले बैंगनी स्केच पेन, जो मत पत्र के साथ मिलेगा, उसी का इस्तेमाल करे.
– अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिख कर मतदान करें.
– अभ्यर्थियों की संख्या एक से अधिक होने पर भी किसी एक अभ्यर्थी के नाम के आगे अंक ‘1’ अंकित किया जायेगा.
– शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए अगली अभिमानताएं बाद के अंकों 2,3,4 के रूप में अंकित करें.
– किसी भी अभ्यर्थी के नाम के सामने केवल 1 ही अंक अंकित करें
– किसी भी स्थिति में समान अंक एक से अधिक अभ्यर्थियों के नाम के सामने अंकित नहीं किया जायेगा.
वोटर अपने साथ आइडी प्रूफ लेकर जायेंगे
नगर निकाय चुनाव में सभी वोटरों को अपना आइडी प्रूफ और जीत का प्रमाणपत्र ले जाना होगा. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 14 विकल्पों में से भी कोई एक प्रमाण के लिए ले जाना होगा. बूथों पर तैनात अधिकारी वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम का सत्यापन करके ही वोट देने का मौका देंगे.
ऐसे देखें इंटरनेट व मोबाइल पर लाइव वोटिंग : बक्सर. बक्सर-भोजपुर के निकाय चुनाव को लोग इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू //210.212.15.118/सीडीएम इंटर करने पर साइट खुल जायेगा और फिर जिस प्रखंड को देखना होगा, उस प्रखंड को माउस से क्लिक करके वहां बूथ पर चल रही वोटिंग को लाइव देखा जा सकेगा. कंप्यूटर के अलावे मोबाइल फोन पर भी इंटरनेट व्यवस्था रहने पर वोटिंग को लाइव देखा जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement