Advertisement
भागने के चक्कर में गेट से टकरायी गाड़ी
डुमरांव : रेलवे स्टेशन से शहर की ओर आ रही स्कार्पियो ने पहले धक्का कड़वी के समीप एक युवक को मारी, जहां लोगों ने हो-हल्ला मचाते हुए वाहन का पीछा किया. वाहन चालक अपनी जान को बचाने के लिये तेज गति में वाहन को भगाते हुए डुमरेजनी मोड़ के समीप नगर पर्षद द्वारा लगाये गये […]
डुमरांव : रेलवे स्टेशन से शहर की ओर आ रही स्कार्पियो ने पहले धक्का कड़वी के समीप एक युवक को मारी, जहां लोगों ने हो-हल्ला मचाते हुए वाहन का पीछा किया. वाहन चालक अपनी जान को बचाने के लिये तेज गति में वाहन को भगाते हुए डुमरेजनी मोड़ के समीप नगर पर्षद द्वारा लगाये गये स्वागत गेट से टकरा गयी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
वाहन में बैठे मालिक इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.परिजनों के अनुसार इनका इलाज बनारस के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
बिलख पड़ा परिवार : डुमरांव. स्कॉर्पियो के हादसे के बाद मृतक संजय यादव के गांव रजडीहा में गुरुवार के दिन मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. मृतक के पिता नागेश्वर यादव के आंसू थम नहीं रहे थे.
नागेश्वर रोते हुए बताते हैं कि संजय डुमरांव में दूध बेच कर हर दिन शाम को घर पहुंचता था, लेकिन बारिश होने से वह कुछ देर ठहर कर अपने साइकिल से गांव जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे को सुन इनकी पत्नी सहित दो लड़का व एक लड़की का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. वहीं, दूसरी ओर नगर के बंधन पटवा रोड निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र सोनू कुमार के मौत के बाद मुहल्ले में वीरानगी छाई हुई है.
रोते हुए परिजन बताते हैं कि तीन भाइयों में सोनू ही सड़कों पर आइसक्रीम बेच कर परिवार का बोझ उठाता था. सोनू की मौत के बाद परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगर पर्षद व बीडीओ द्वारा सहायता राशि देने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement