10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के फैसले से बदलती है लोगों की तकदीर : रेड्डी

अधिवक्ता का काम बोलने का नहीं : न्यायमूर्ति हेमंत बक्सर, कोर्ट : 17 मई 1912 में जन्मे शतकीय पारी लगा चुके बक्सर व्यवहार न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. निर्धारित समय 10 बजने के साथ जैसे ही मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी का काफिला साइरन के साथ न्यायालय परिसर में दाखिल […]

अधिवक्ता का काम बोलने का नहीं : न्यायमूर्ति हेमंत
बक्सर, कोर्ट : 17 मई 1912 में जन्मे शतकीय पारी लगा चुके बक्सर व्यवहार न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. निर्धारित समय 10 बजने के साथ जैसे ही मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी का काफिला साइरन के साथ न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ, तो उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया.
उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ के न्यायालय परिसर में बननेवाले अधिवक्ता भवन का शिलान्यास किया और कहा कि अधिवक्ता अपने व्यवसाय की गरिमा और ख्याति को बचाये रखें.
अधिवक्ता को हर दम सही रास्ते पर चलना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में गलत रास्ता नहीं अपनाना चाहिए. भगवान आदमी का तकदीर लिखते हैं और न्यायालय के फैसले से लोगों की तकदीर बदल जाती है, जिसमें अधिवक्ताओं का काफी बड़ा योगदान होता है.
कार्य करने की दी नसीहत : न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने परोक्ष ढंग से लोगों को कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि अधिवक्ता का काम बोलने का नहीं है. हम लोगों का काम भी बोलना नहीं, बल्कि काम करना है. ऐसे में बोलने की जिम्मेदारी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को देता हूं. न्यायमूर्ति सह निरीक्षक न्यायाधीश राजेंद्र मिश्र ने व्यवहार न्यायालय के सौ वर्ष पूरे होने पर बधाई दी.
छात्राओं ने प्रस्तुत किया स्वागत गान : भव्य सजावट के साथ बने पंडाल एवं मंच पर उनके आसीन होने के साथ उपस्थित छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
उसके बाद मंच पर आसीन सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को महासचिव ने बुके, शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पर बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनन मिश्र ने भोजपुरी में भाषण देते हुए कहा कि मुख्य न्यायमूर्ति के नेतृत्व में पूरे बिहार के न्यायालयों की काया पलट हुआ है.
पूर्व की अपेक्षा अब इस बात को सभी लोग देख रहे हैं कि तीव्र गति से मामलों को निष्पादित किया जा रहा है. वहीं, बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सर्वे भवन्तु सुखिन: के श्लोक के साथ शुरू किया. संबोधन में सांसद ने कहा कि वे बक्सर जिले के निवासियों के पहरेदार हैं तथा उनकी हर सेवा करने को तैयार हैं.
उन्होंने डुमरांव में न्यायालय की स्थापना की बात उठाते हुए कहा कि वहां के लोगों के सहूलियत एवं त्वरित न्याय के लिए जल्द-से-जल्द न्यायपालिका के स्थापना हो. वे बक्सर में गंगा जल के शुद्धिकरण के साथ-साथ पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए अपने को कृत संकल्पित बताया.
उन्होंने कहा कि वे न्यायालय के विकास के लिए प्रत्येक वर्ष 11 लाख रुपये का अनुदान देंगे. पूरे आयोजन का मंच संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया. जबकि अतिथियों का स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने व धन्यवाद ज्ञापन स्वयं महासचिव गणोश ठाकुर ने किया.
संघमित्र एक्सप्रेस से बक्सर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश : इसके पूर्व शनिवार की देर रात संघमित्र एक्सप्रेस से बक्सर पहुंचे. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी का स्वागत जिला न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी, प्रधान न्यायाधीश रामप्रिय शरण सिंह, सब जज आशुतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर विनय महाराज, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्र व सचिव गणोश ठाकुर, पीपी नंद गोपाल प्रसाद, जीपी प्रभुनाथ सिंह, प्रधान लिपिक केके ओझा समेत कई अधिवक्ताओं ने स्वागत किया.
बार एसोसिएशन ने सौंपा था ज्ञापन
व्यवहार न्यायालय के व्यवस्थित करने व शुभारंभ में विलंब होने के बाद अनुमंडलीय बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में वकीलों की एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर विगत दिनों पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मिल कर इस समस्या से अवगत कराया था़ मुख्य न्यायाधीश ने ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद डुमरांव व्यवहार न्यायालय को शुरू कराने का आश्वासन दिया था़
इसके आलोक में रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को प्रस्तावित भवन का अवलोकन कर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ प्रमोद कुमार, सीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राघव दयाल, बार एसोसिएशन के सचिव ओम प्रकाश वर्मा, अरुण मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें