बक्सर : कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने पर जिले के कांग्रेस कमेटी के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय की अध्यक्षता में बैठक कर जीत का जश्न मनाया. बैठक में बिहार प्रदेश के प्रतिनिधि तथागत हर्षवर्धन उपस्थित थे.
इस अवसर पर राम प्रवेश तिवारी, हरिशंकर त्रिवेदी, राहुल आनंद, गंगा विशुन राम, साधना पांडेय, फारून खां, अनिमेष हर्षवर्धन, विजय नारायण मिश्र, रामाकांत चौबे, दमरी राय, सत्येंद्र कुंवर समेत अन्य उपस्थित थे.
इधर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मेन रोड स्थित कार्यालय पर बैठक कर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया गया. बैठक का संचालन युवा इंटक अध्यक्ष बजरंगी मिश्र ने किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा मिठाईयां बांटी. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, डॉ प्रमोद ओझा, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नाथ राय, ई. राम प्रसन्न द्विवेदी, लक्ष्मण शर्मा, राज कपिल पासवान, सीताराम कुशवाहा, जावेद अली समेत अन्य उपस्थित थे.
* निकाला विजय जुलूस
बक्सर : आंबेडकर चौक स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी का इजहार किया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस व पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे एवं युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ओझा के संयुक्त नेतृत्व में विजय जुलूस निकला.
इस अवसर पर राहुल चौबे, नागेश दत्त पांडेय, कमलेश पाल, अजय ओझा, राकेश तिवारी, अजय चौबे, आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे. वहीं, केंद्र प्रायोजित योजना निगरानी समिति के कार्यकर्ता भी कांग्रेस की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है.