बहन की डोली के बजाय भाई की उठी अरथी
28 अप्रैल को आनेवाली थी बहन की बरात, खुशी का माहौल गम में बदला
अनुकंपा पर लगनेवाली थी नौकरी
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के कपूरपुर गांव में बुधवार को बहन की शादी के लिए तैयारियां चल रही थी. इसी बीच भाई के रोड एक्सीडेंट में मृत्यु की खबर सुन कर पूरे परिवार के साथ गांववाले भी गम में डूब गये. खुशी का माहौल पल भर में दुख में बदल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. गुप्तेश्वर पासवान की लड़की की शादी 28 अप्रैल को होनेवाली थी,जिसमें अनिल पासवान अपने किसी रिश्तेदार को निमंत्रण लेकर भोजपुर जिले के मिल्की गांव गया हुआ था.
मिल्की गांव जाने के क्रम में ही गजराजगंज के समीप किसी गाड़ीवाले ने धक्का मार दिया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति ने मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी. इस हृदय विदारक घटना से परिवारवाले स्तब्ध हैं.
शादी की तैयारी करनेवाला एक वहीं शख्स था. गांववालों से मिली खबर के अनुसार गुप्तेश्वर पासवान जमशेदपुर में डाक विभाग में कार्यरत थे, उनके मृत्यु के बाद उन्हीं के जगह पर इस साल अनिल की नौकरी अनुकंपा पर लगनेवाली थी, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था.