Advertisement
आग लगने से आठ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख, किसानों के घर मायूसी
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत उतमपुर गांव में शुक्रवार और शनिवार को आग लगने से खेत में लगी आठ बीघे की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में कहीं से अचानक चिनगारी निकली, […]
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत उतमपुर गांव में शुक्रवार और शनिवार को आग लगने से खेत में लगी आठ बीघे की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में कहीं से अचानक चिनगारी निकली, जो खेत में जा गिरी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब गांव के किसान जयमोहर सिंह, रामराज सिंह और राधा गोविंद सिंह का खेत जल कर राख हो गया था. वहीं, शनिवार की सुबह मखनु पाल के बोरिंग के पास मड़ई में आग लग गयी.
आग से रामनिवास राय, रामप्रताप राय और रामप्रवेश राय के खेत में लगी दो बीघे की फसल जल कर राख हो गयी. घटना की जानकारी किसानों ने अंचलाधिकारी रमन जी प्रसाद को दी. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच के लिए अंचल निरीक्षक रामप्रवेश को भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement