10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

जगदेव सेना ने राशन-केरोसिन वितरण में धांधली के खिलाफ दिया धरना बिहिया : विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जगदेव सेना के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय बिहिया का घेराव सह धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो तथा संचालन सेना के जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने किया़ सेना […]

जगदेव सेना ने राशन-केरोसिन वितरण में धांधली के खिलाफ दिया धरना
बिहिया : विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जगदेव सेना के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय बिहिया का घेराव सह धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो तथा संचालन सेना के जिला सचिव सुरेंद्र यादव ने किया़ सेना की प्रमुख मांगों में जनवितरण प्रणाली योजना में व्याप्त धांधली को दूर करने,
इंदिरा आवास योजना के आरोही क्रम को भंग करने संबंधी गड़बड़ी को दूर कर वास्तविक लोगों को लाभ देने और गत् दिनों प्रखंड में आयी तेज आंधी, पानी और ओलावृष्टि में बरबाद हुए फसल के लिए संबंधित किसानों को क्षतिपूर्ति देने में बनायी गयी चयन सूची में धांधली को दूर कर पीड़ित सभी किसानों को मुआवजा देने व करखिया में अतिक्रमित रास्ते को नापी करा कर मुक्त कराने की मांग शामिल है़ धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जन वितरण दुकानदारों द्वारा राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता की जा रही है़
उपभोक्ताओं से मूल्य ज्यादा लिया जा रहा है तथा वजन कम दिया जा रहा है़ वक्ताओं ने कहा कि अगर मांगें शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो जुझारू आंदोलन शुरू किया जायेगा़ वहीं सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि खाद्य आपूर्ति और इंदिरा आवास में अधिकारियों द्वारा कमीशन लेने के कारण हीं भ्रष्टाचार फैला हुआ है़
उन्होंने कहा यदि इन योजनाओं के संबंधित अधिकारी कमीशन लेना बंद कर दें, तो भ्रष्टाचार भी खत्म हो जायेगा़ घेराव सह धरना कार्यक्रम के दौरान सेना के कार्यकर्ताओं ने जम कर आक्रोशपूर्ण नारेबाजी भी की़ कार्यक्रम के पश्चात सीओ बासुकीनाथ श्रीवास्तव और बीडीओ कमलेश कुमार सिंह को सेना कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा़ कार्यक्रम में सर्वजीत यादव, लालपति यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र महतो, रामबिहारी भगत, कमल महतो, मनोज यादव, उमेश शर्मा, हरेराम यादव, उमेश यादव, राजू यादव, राजनाथ यादव, शिवजी सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रह़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें