27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मार्गों पर फैला बाढ़ का पानी

बक्सर : गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण दियारे इलाके के कई गांवों में आवागमन ठप पड़ गया है. चौसा के बनारपुर के समीप बक्सर–रामगढ़ मार्ग पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण छोटे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. गंगा के जल स्तर में जिस तरह वृद्धि हो रही है, उसे […]

बक्सर : गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण दियारे इलाके के कई गांवों में आवागमन ठप पड़ गया है. चौसा के बनारपुर के समीप बक्सररामगढ़ मार्ग पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण छोटे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. गंगा के जल स्तर में जिस तरह वृद्धि हो रही है, उसे लेकर उत्तरी इलाके के लोग एक बार फिर दहशत में हैं. उत्तरी इलाके के लोगों का कहना है कि खेत पानी में डूब गये हैं, फसल नष्ट हो गयी है. रोजीरोजगार के साधन ठप हो गये हैं. ऐसे में जीवन को बचाना मुश्किल दिख रहा है.

उमरपुर के मजदूर सुदर्शन का कहना है कि खेतों में पानी भर जाने के कारण मजदूरी भी मिलना बंद हो गया है. बाढ़ के कारण परिवार को दो वक्त की रोटी देने में भी मुश्किलें रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि राहत के नाम पर प्रशासन की ओर से महज तीन किलो चूड़ा और गुड़ मुहैया कराया गया है, जो किसी भी मायने में पीड़ितों के लिए पर्याप्त नहीं है. उमरपुर के कई ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण मवेशी दियारे में फंसे हुए हैं. चारे की कमी के कारण उनके समक्ष काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण नगर के सारिमपुर, रामरेखा घाट, मझरियां सहित अन्य इलाकों में पानी फैल गया है.

चौसा प्रतिनिधि के अनुसार, जल स्तर में वृद्धि के कारण बनारपुर के समीप रामगढ़बक्सर मार्ग पर बाढ़ का पानी फैलने से आवागमन बंद हो गया है. जल स्तर में वृद्धि के कारण बनारपुर, सिकरौल, रामपुर और जलीलपुर बाढ़ से घिर गया है. चक्की प्रतिनिधि के अनुसार, बाढ़ का पानी फैलने के कारण प्रखंड के कई गांव तबाह हो गये हैं. चक्की, अरक पथ, चक्कीपरसियां, चक्कीभरियार पथ पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है.

ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार, उत्तर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में गया है. गंगा के जल स्तर में दुबारा इजाफा होने से क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. दियारे के दर्जनों से अधिक गांव एक बार भी बाढ़ की चपेट में गये हैं. जल स्तर बढ़ने का रफ्तार पिछले बार की अपेक्षा अधिक है. गंगा में उफान से बाढ़ का पानी एक बार फिर सईंया मचरिया के पास से धर्मावती नदी पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिससे उमेदपुर, एकडाढ़, चंद्रपुरा, महुआर, बड़की नैनीजोर, उत्तरी नैनीजोर प्रभावित हो रहे हैं.

वहीं ब्रह्मपुरनैनीजोर मार्ग पर उधुरा, चकनी, एकडाढ़, उधुरा में पानी से जाम हो गया है, जिससे आनेजाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से विशेष राहत नहीं पहुंचायी गयी है. पिछली बार मात्र 600 परिवारों के बीच तीन किलो चूड़ा एवं 250 ग्राम गुड़ बांट कर अपने कर्तव्य को पूरा समझ लिया था. फिर भी कई दर्जन परिवार राशन पाने से वंचित रह गये थे, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति असंतोष बरता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें