* कार्यालय में नहीं मिल रही सही जानकारी, ग्रीन कार्ड के लिए भटकते हैं उपभोक्ता
बक्सर : जिले भर में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ नकेल कसने के लिए जिस तरह कुछ माह से छापेमारी कर रही है. उससे नये कनेक्शन लेने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. विभाग ने पिछले चार माह में 183 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इतने लोगों से विभाग ने कुल 66 लाख 82 हजार रुपये राजस्व भी प्राप्त किया है.
लगातार छापेमारी से जिले के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. इस कारण विभाग में रोज नये कनेक्शन लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ पहुंच रही है. परंतु बिजली कनेक्शन के लिए विभाग ने जो व्यवस्था की है, उससे उपभोक्ता खासे परेशान हैं. नये कनेक्शन लेने के क्या नियम हैं, डोमेस्टिक एवं कमर्शियल के लिए कितनी राशि लगती है, आवेदन कहां मिलेगा और कहां जमा होगा. इसको लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं.
उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें विभाग से सही जानकारी नहीं मिल रही है. विभाग में किसी भी तरह की पारदर्शिता नजर नहीं आ रही है. विभाग में कहीं भी सूचनापट्ट नहीं है, जिस पर बिजली कनेक्शन लेने के नियम कानून लिखे हों. विभाग द्वारा जल्दी बिजली कनेक्शन दिये जाने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारी जल्दी कनेक्शन देने के नाम पर पिछले दरवाजे से काम कर रहे हैं.
उपभोक्ताओं से नये कनेक्शन दिलाने के नाम पर दुगुनी राशि वसूली जा रही है. इसके अलावा कनेक्शन दिलाने के नाम पर बाहरी लोग भी अधिकारी से साठ–गांठ कर खूब कमा रहे हैं. इन सभी को रोकने में विभाग पूरी तरह विफल है.
* ग्रीन कार्ड के नाम पर वसूली
नये कनेक्शन के लिए दिये जाने वाले आवेदन में विभाग ने ग्रीन कार्ड(हरे रंग की परची) को लगाना आवश्यक है. इसकी बिक्री चार एजेंसी एक निर्धारित राशि पर कर रही है. लेकिन ग्रीन कार्ड कहां मिल रहा है. इसके लिए विभाग में उपभोक्ताओं को भटकना पड़ रहा है.
वहीं, विभाग ने बताया कि इसके एवज में ली जाने वाले राशि कितनी है. इसके बारे में कार्यपालक अभियंता भी ठीक से बता पाने में असक्षम हैं. लेकिन, विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए 30 रुपये लिये जा रहे हैं. वैसे इन कर्मचारियों को भी ठीक से पता नहीं है. परंतु उपभोक्ताओं ने बताया कि उनसे ग्रीन कार्ड के नाम पर 50 रुपये से अधिक लिये गये हैं.
उपभोक्ता इस बात से हैरान हैं कि आखिर विभाग में नये कनेक्शन लेने में इतनी अपारदर्शिता क्यों है.
* केस स्टडी एक : इटाढ़ी प्रखंड की हरपुर पंचायत के श्री निवास ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से बिजली के नये कनेक्शन के लिए दौड़ रहे थे. विभाग में घरेलू कनेक्शन दिलाने के नाम पर उनसे एक दलाल से संपर्क किया और दुगुनी राशि लेकर दोदिनों के अंदर कनेक्शन दिला दिया. श्री निवास कहते हैं कि विभागमें कुव्यवस्था का आलम ऐसा है कि कहां, क्या हो रहा है. इसका पता नहीं चलता.
* केस स्टडी दो : अहिरौली पंचायत के अहिरौली गांव निवासी संजय यादवने बताया कि नये कनेक्शन लेने के लिए उसने विभाग में काफी दौड़ लगायी. परंतु, दलाल के माध्यम से बिजली कनेक्शन जल्द ही मिल गया. श्री यादव का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों से ये दलाल संपर्क बना रखे हैं. इससे उनका काम आसानी से हो जाता है.
* दलालों की सक्रियता से उपभोक्ता परेशान
* उपभोक्ता ने विभागीय कर्मी पर लगाया मिलीभगत का आरोप
* विगत चार माह में 183 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
* अब तक 62 लाख 82 हजार रुपये बिजली चोरों के खिलाफ की जा रही छापेमारी से प्राप्त