19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बक्सर : 16 एवं 23 फरवरी को होनेवाली बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों को मिला कर कुल 21 हजार 127 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में लगभग 10570 परीक्षार्थी 16 फरवरी को और इतने ही परीक्षार्थी […]

बक्सर : 16 एवं 23 फरवरी को होनेवाली बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों को मिला कर कुल 21 हजार 127 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा में लगभग 10570 परीक्षार्थी 16 फरवरी को और इतने ही परीक्षार्थी 23 फरवरी को परीक्षा में शामिल होंगे. पहले यह परीक्षा 15 फरवरी एवं 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली थी. संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी रमण कुमार ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी जिले में प्रशासनिक व शैक्षणिक स्तर पर जोर शोर से की जा रही है, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधिक्षकों, प्राचार्यो व जिला पुलिस प्रशासन को इसकी मुकम्मल तैयारी के लिए विशेष बैठक की गयी, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. इसके साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैयारी के साथ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 16 व 23 फरवरी को होनेवाली स्नातक स्तरीय बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए बक्सर परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में रखा गया. जबकि दूसरे जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बक्सर में बनाया गया है.
तीन किताब ले जाने की छूट : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए ओपेन बुक सिस्टम लागू किया गया है.सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा मेंटल एबिलिटी-रिजनिंग की परीक्षा होगी और अपराह्न् दो बजे से सवा चार बजे तक परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को तीन किताबें ले जाने की छूट होगी.
तीनों किताब टेस्ट बुक के होंगे, जिसमें एक पुस्तक सामान्य ज्ञान का, एक पुस्तक सामान्य विज्ञान का और तीसरा पुस्तक रिजनिंग का हो सकता है. इससे अलग कोई भी गाइड ले जाने की मनाही रहेगी. परीक्षार्थी इसका पूरी तरह पालन करेंगे अन्यथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी और निष्कासित भी किये जा सकेंगे.
केंद्राधिक्षकों से लिया जायेगा प्रमाणपत्र : इस परीक्षा के लिए सभी केंद्राधिक्षकों से यह प्रमाण पत्र भी लिया जायेगा, जिसमें यह साफ अंकित होगा कि जिस परीक्षा केंद्र पर उनकी तैनाती हुई है, उस परीक्षा केंद्र पर उनका कोई परिजन अथवा रिश्तेदार परीक्षा नहीं दे रहा है.
परीक्षा केंद्रों पर चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था : बनाये गये सभी 18 परीक्षा केंद्रों पर 36 केंद्र पर्यवेक्षक तैनात होंगे. सभी केंद्रों के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा सभी केंद्रों को सात पेट्रोलिंग जोन में बांट कर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. दो उड़नदस्ता टीम सभी केंद्रों के निरीक्षण में परीक्षा अवधि के दौरान गश्त करते रहेगी.कमोवेश 24 अभ्यर्थी पर दो पर्यवेक्षक बहाल रहेंगे. साथ ही एक जोनल कॉडिनेटर के रूप में जिलाधिकारी भी भ्रमण करते रहेंगे.
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दो सूचना केंद्र बनाये गये हैं: बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर दो सूचना केंद्र बनाये गये हैं, जो 15 फरवरी से ही काम करने लगेंगे. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिस पर नोडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र तैनात होंगे. कंट्रोल रूम का नंबर 9473195333 और 06183-222335 जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त एसडीओ को होटलों और लॉजों में छापेमारी करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें