Advertisement
आज से वाराणसी तक जायेगी पैसेंजर ट्रेन
बक्सर : 16 जनवरी (शुक्रवार) को दिलदारनगर जंकशन का रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के दौरे को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों में काफी व्यवस्था देखी गयी. शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दिलदारनगर, गहमर और जमानियां स्टेशनों का दौरा करेंगे. जबकि, दिलदारनगर में आम सभा का आयोजन शाम में किया गया है […]
बक्सर : 16 जनवरी (शुक्रवार) को दिलदारनगर जंकशन का रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के दौरे को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों में काफी व्यवस्था देखी गयी. शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दिलदारनगर, गहमर और जमानियां स्टेशनों का दौरा करेंगे.
जबकि, दिलदारनगर में आम सभा का आयोजन शाम में किया गया है उसमें भी भाग लेंगे. स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि बनारस स्टेशन के लिए पहली बार बक्सर से मुगलसराय तक चलनेवाली मल्टीपुल इलेक्ट्रिक इंजन यूनिट मेमू ट्रेन के परिचालन को अब वाराणसी तक चलाया जायेगा.
बक्सर से अपने निर्धारित समय से वाराणसी के लिए रवाना होगी. दिलदारनगर से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रेल राज्य मंत्री रवाना करेंगे. वाराणसी तक पैसेंजर रेल सेवा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलित होगी. व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगा. वहीं, बनारस तक पैसेंजर रेल सेवा शुरू होने से यात्रियों में भी काफी खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement