Advertisement
एसएफआइ ने फूंका पुतला
छात्र समागम व छात्र राजद ने मिल कर की नगर पर्षद में तालाबंदी बक्सर : भारत का छात्र संघ की बक्सर इकाई के छात्र नेताओं ने शहर में सफाई की खराब स्थिति को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला फूंका और एक सभा आयोजित कर नगर पर्षद की लापरवाही को जगजाहिर किया. दूसरी तरफ छात्र […]
छात्र समागम व छात्र राजद ने मिल कर की नगर पर्षद में तालाबंदी
बक्सर : भारत का छात्र संघ की बक्सर इकाई के छात्र नेताओं ने शहर में सफाई की खराब स्थिति को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला फूंका और एक सभा आयोजित कर नगर पर्षद की लापरवाही को जगजाहिर किया.
दूसरी तरफ छात्र समागम व छात्र राजद के छात्रों ने नगर पर्षद के गेट पर ही तालाबंदी कर दी. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संयोजक विमल सिंह यादव ने कहा कि शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है और गंदगी के कारण कई जानवर मर चुके हैं. लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं.
नेताओं ने कहा कि नियमित सफाई और नालों में दवा का छिड़काव अगर नगर पर्षद नहीं करती है, तो एसएफआइ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. कार्यक्रम में राज्य कमेटी के सदस्य रवींद्र मौर्य, धीरेंद्र चौधरी, बबलू सिंह, राजेश कुशवाहा, धन्नू चौधरी आदि शामिल थे. वहीं, दूसरी तरफ छात्र समागम एवं छात्र राजद के संयुक्त तत्वावधान में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन चला कर मुख्य गेट पर दो घंटे तक सांकेतिक तालाबंदी की गयी और कार्यपालक पदाधिकारी को कार्यालय में रहने को मजबूर कर दिया. छात्र समागम के महासचिव रतन सिंह ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी न समय पर आते हैं और न ही सफाई के प्रति उनकी सक्रियता है.
छात्र राजद के वरिष्ठ छात्र नेता रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह व रामाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम में रंजन सिंह, चंदन कुशवाहा, रंजीत सिंह, सुशील सिंह, मुबारक हुसैन आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन दीपक सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement