बक्सर : सरकार बच्चियों को शिक्षित बनाने के लिए गांव–गांव में जागरूकता अभियान चला रही है और कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं. वहीं, जिला मुख्यालय स्थिति गर्ल्स हाइ स्कूल में छात्राओं के सपनों को सकार करने में जलजमाव बाधा बन रहा है. यहां बारिश में इनकी हर रोज की कक्षाएं बाधित हो रही हैं. इससे ये अपने सपनों को साकार करने में काफी जद्दोजहद कर रही है. इसके बावजूद विभाग निष्क्रिय बना हुआ है.
* शेड से गिरता है पानी
नगर के पुराना थाना रोड में वर्षो से संचालित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय(गर्ल्स हाई स्कूल) करकट की शेड में चल रहा है. विद्यालय में 1596 छात्राओं का नामांकन है. सभी छात्राएं नगर के विभिन्न मुहल्लों के अलावा सदर प्रखंड के कई पंचायतों से यहां प्रतिदिन पढ़ने आती है. छह कमरों में जैसे तैसे बैठ कर पढ़नेवाली छात्राएं, तो पहले से ही परेशान रहती हैं, अब बारिश होने पर इनकी परेशानी और भी बढ़ गयी है. क्लास का छत करकट के होने के कारण छत से पानी टपकता रहता है. ऐसे में बेंच पर बैठने की जगह तक नहीं रह पाती है.
* भींगने से बचती रहीं छात्राएं
बुधवार को बारिश होने के बाद विद्यालय के सभी कक्षाओं में जलजमाव हो गया. बारिश के दौरान करकट के शेड से पानी बेंच पर गिर रहा था. भींगने से बचने के लिए छात्राएं काफी कोशिश करती रही. इसके बावजूद छात्राएं बारिश से भींग गयीं. बारिश समाप्त होने पर इन कक्षाओं में काफी जलजमाव हो गया. इससे छात्राओं को वर्ग में बैठ कर पढ़ाई करना नामुमकिन हो गया. इसके साथ ही वर्ग में गरमी के कारण काफी ऊमस पैदा हो गया. इसके कारण सभी छात्राएं क्लास से बाहर आ गयी. इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में भी जलजमाव हो गया, जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापिका को भी अपने कक्ष से बाहर ही रहना पड़ा.
* क्या कहती है प्रधानाध्यापिका
प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा पांडेय ने कहा कि बारिश के कारण कक्षाएं बाधित हो जाती है. जैसे–तैसे वर्ग को संचालित करना पड़ता है. भवन निर्माण को लेकर अभी कई तरह की उलझने है. जब तक भवन निर्माण नहीं होगा. परेशान यथावत रहेगी.
* बच्चियों को शिक्षित बनाने की कोशिश हो रही विफल
* प्रधानाध्यापिका के कक्ष में भी पानी घुसा
* स्थिति जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल की