* मात्र 96 रुपये में बनेगा पैन कार्ड
* मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने शुरू किया कार्य
* पहचान पत्र, आवासीय व फोटो की पड़ेगी जरूरत
* एक महीना में मिलेगा पैन कार्ड
बक्सर : पैन कार्ड बनाने में हो रही परेशानियों से अब आम लोगों को छुटकारा मिल जायेगा. पैन कार्ड के लिए अब लोगों को अब दलालों के पीछे नहीं भागना पड़ेगा. मुनीम चौक स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ने पैन कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया कराया है, जिससे लोगों में काफी खुशी है.
पैन कार्ड बनाने में दलालों द्वारा अधिक दाम एंठने तथा समय पर कार्ड नहीं उपलब्ध कराने की समस्या बनी हुई है. पैन कार्ड की बढ़ती मांग की वजह से लोगों को दलालों के पीछे चिरौरी करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि पैन कार्ड बनाने की जिम्मेवारी विश्वसनीय विभाग या संस्था को नहीं मिला है. जिससे पैन कार्ड इधर उधर बनवाने पर कार्ड में कई प्रकार की त्रुटियां होती है, जिससे पुन: पैसा देकर कार्ड बनवाना पड़ता है, जिससे आर्थिक, मानसिक शोषण होता है.
* कार्ड बनाने में आवश्यक
पैन कार्ड बनवाने में ग्राहक को आवासीय तथा पहचानपत्र की आवश्यकता होती है. पहचान पत्र में वोटर आइडी, पासबुक, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी भी एक पहचान के रूप में देना होता है. साथ ही फोटो की प्रतियों की आवश्यकता होगी. पैन कार्ड बनाने में बैंक द्वारा मात्र 96 रुपये खर्च के रूप में मांगा जा रहा है.
* कहते हैं लोग
सिविल लाइन निवासी अमित वर्मा, कांति कुमार ने बताया कि पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई ठिकाना नहीं था, जिससे दलालों की शरण में जाना ही पड़ता था, लेकिन उक्त बैंक पैन कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया करा रहा है.
* कहते हैं प्रबंधक
बैंकिंग या किसी भी क्षेत्र में पैन कार्ड की मांग में आयी बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों को कार्ड बनवाने में काफी समस्या पेश आती है, जिसे देख बैंक ने कम खर्च पर सुविधा मुहैया करा रहा है. पैन कार्ड एक महीने में बैंक उपलब्ध करा रहा है.
गिरीश चंद्र पाठक
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक